पिछले कुछ हफ्तों में WWE RAW के रेटिंग में भारी गिरावट देखने को मिला है और आपको बता दें, TLC 2020 से पहले हुए RAW के एपिसोड के व्यूअरशिप में रिकॉर्ड गिरावट देखने को मिली थी और इस शो को केवल 1.5 मिलियन दर्शकों ने देखा था। इस चीज को लेकर बैकस्टेज लोगों का रिएक्शन कुछ खास अच्छा नही है और वे RAW के खराब रेटिंग को लेकर काफी चिंतित दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, TLC 2020 के बाद RAW की व्यूअरशिप में बढ़ोतरी देखने को मिली थी लेकिन WWE को अभी भी अपनी रेटिंग सुधारने के लिए काफी कुछ करना बाकी है।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनके पास क्रिएटिव कंट्रोल मौजूद है कई ऐसे तरीके हैं जिससे RAW की रेटिंग बढ़ाई जा सकती है और उनमें से एक तरीका है NXT सुपरस्टार्स को रेड ब्रांड का हिस्सा बनाना। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 NXT स्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनके रेड ब्रांड का हिस्सा बनाकर RAW की रेटिंग वापस बढ़ाई जा सकती है।5- NXT सुपरस्टार पीट डन WWE RAW की रेटिंग बढ़ा सकते हैं View this post on Instagram A post shared by Pete Dunne (@petedunneyxb)पीट डन NXT UK के सबसे डोमिनेंट सुपरस्टार्स में से एक रहे थे और वह NXT UK चैंपियनशिप टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंचे थे। इस टूर्नामेंट के फाइनल में हारने के बाद उन्होंने साल 2017 में टाइलर बेट से NXT UK चैंपियनशिप जीती। वर्तमान समय में पीट डन NXT के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं और उन्होंने हाल ही में हील टर्न लिया था। आपको बता देंपिट डन NXT में रिडल के साथ टैग टीम चैंपियंस हुआ करते थे और अब जबकि, डन के पूर्व टैग टीम पार्टनर रिडल RAW का हिस्सा बन चुके हैं, संभावना है कि डन भी रेड ब्रांड में आने के बाद वापस रिडल के साथ टैग टीम बना सकते हैं। आपको बता दें, WWE में अपने करियर के दौरान पीट डन को फैंस का काफी सपोर्ट मिला है उनमें रेड ब्रांड में सफल होने के लिए बेहतरीन इन-रिंग स्किल्स और प्रतिभा मौजूद है।ये भी पढ़ें: 5 मौकें जब WWE को अपने सुपरस्टार्स को कंपनी न छोड़ने के लिए मनाना पड़ा थाइसके अलावा इस वक्त रेड ब्रांड में कई ऐसे सुपरस्टार्स मौजूद हैं जिनके साथ डन फ्यूड करके RAW की रेटिंग वापस बढ़ाने में योगदान दे सकते हैं।