WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस में घोषणा की गई थी कि WWE ड्राफ्ट 9 अक्टूबर के स्मैकडाउन और 12 अक्टूबर के रॉ एपिसोड में होने वाला है। ड्राफ्ट का उद्देश्य कंपनी की ब्रांड्स के प्रति फैंस की दिलचस्पी बनाए रखना है। आपको बता दें कि पिछले सालों में NXT को ड्राफ्ट का हिस्सा नहीं बनाया जाता था। @WWE The Draft starting on October 9th,2020 on Friday Night SMACK Down I think that the Miz need to be Trade to Raw For Seth Rollins and also kevin Owens need to be Draft to Snack Down and also NXT needs to be apart of this Draft as well and also Smack Down needs a Gm— Christopherlandfair (@Christo19798862) September 29, 2020लेकिन पिछले 2 सालों में NXT डेवलपमेंट ब्रांड कम और कंपनी की तीसरी बड़ी मेन ब्रांड ज्यादा बन चुकी है। इसलिए उम्मीद होगी कि 2020 के ड्राफ्ट में संभव ही NXT सुपरस्टार्स को भी शामिल किया जा सकता है।ये भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जो सीएम पंक को पसंद करते हैं और 2 जो उनसे नफरत करते हैंपिछले एक दशक में केविन ओवेंस, एलेक्सा ब्लिस और सैमी जेन जैसे कई सुपरस्टार्स ने मेन रोस्टर में आकर सफलता प्राप्त की है। AEW से रेटिंग्स की जंग के मामले में आगे निकलने के लिए NXT में बदलाव की सख्त जरूरत है, इसलिए ड्राफ्ट में NXT सुपरस्टार्स का शामिल होना भी अब बहुत जरूरी हो गया है।6 WWE Superstars who may not be part of the 2020 DraftCheckout Here :- https://t.co/rxt0yIuWrY#WWERaw #WWENXT #WWEClash #WWEHellInACell #WWE #WWE2K19 #WWEDraft #WWETheBump #WWETitle #WWESmackdown #RAW #SDLive #RomanReigns #SethRollins #AlexaBliss #AaliyahMysterio #dominik— WWE News Updates (@WWENewsUpdates2) September 30, 2020इस आर्टिकल में हम उन 5 NXT सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताने वाले हैं जिन्हें इस साल ड्राफ्ट में शामिल होना चाहिए।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो विंस मैकमैहन को पिता समान मानते हैंपूर्व NXT चैंपियन टॉमैसो सिएम्पाटॉमैसो सिएम्पा अभी तक कई बार साबित कर चुके हैं कि उनकी केवल इन रिंग स्किल्स ही शानदार नहीं हैं बल्कि उनका कैरेक्टर भी फैंस के लिए हमेशा से दिलचस्प बना रहा है। उनकी जॉनी गार्गानो के खिलाफ फ्यूड भी यादगार रही।हालांकि सिएम्पा इससे पहले रॉ में नजर आ चुके हैं और 2019 में उन्होंने गार्गानो के साथ टीम बनाकर द रिवाइवल के खिलाफ जीत हासिल की थी।वो अभी तक हील कैरेक्टर को बड़े अच्छे ढंग से निभाते आए हैं, इसलिए उनका मेन रोस्टर में आना कंपनी के लिए भी काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। साथ ही उन्हें नई स्टोरीलाइंस और नए सुपरस्टार्स के खिलाफ अपनी स्किल्स का प्रदर्शन करने का भी अवसर मिल सकेगा।ये भी पढ़ें: 3 बड़े सुपरस्टार्स जिन्होंने रॉ में वापसी की है