WWE Royal Rumble: WWE Royal Rumble 2023 का फैंस कई कारणों से बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। रोमन रेंस (Roman Reigns) से लेकर ब्रे वायट (Bray Wyatt) जैसे टॉप सुपरस्टार्स के मैचों को कोई मिस नहीं करना चाहेगा। मगर रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच इस इवेंट की आधारशिला रहे हैं, जो हर साल इसे दिलचस्प बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं।मेंस रंबल मैच का इतिहास बहुत पुराना रहा है और हर बार की तरह इस बार भी कई दिग्गजों के सरप्राइज़ रिटर्न की उम्मीद की जा रही है। मगर इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि मेंस Royal Rumble मैच किन 5 तरीकों से समाप्त हो सकता है।#)WWE दिग्गज द रॉक की Royal Rumble मैच में जीत होHangfan Adam Page🤠@HangfanSZN@TheGarganoWay Like I would love for Rock vs Roman at WM, but if THE ROCK wins the royal Rumble in 2023, it would just be so unnecessary.2@TheGarganoWay Like I would love for Rock vs Roman at WM, but if THE ROCK wins the royal Rumble in 2023, it would just be so unnecessary.पिछले कई सालों से फैंस WrestleMania में रोमन रेंस vs द रॉक मैच का इंतज़ार कर रहे हैं, लेकिन अब ऐसा लगता है जैसे ये इंतज़ार खत्म होने वाला है। कुछ हालिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि द रॉक, 2023 मेंस Royal Rumble मैच को जीतकर WrestleMania 39 में रोमन को मैच के लिए चुनौती दे सकते हैं।हालांकि अभी तक उनकी वापसी की कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन आपको याद दिला दें कि पिछले साल ब्रॉक लैसनर के रंबल मैच में हिस्सा लेने की उम्मीद किसी को नहीं थी। उन्होंने 30वें स्थान पर एंट्री लेकर मैच जीता था और इस बार भी द रॉक की उसी अंदाज में वापसी करवा कर WWE उन्हें जीत के लिए बुक कर सकती है।#)सैथ रॉलिंस जीत दर्ज करेंगेReal-EST@WrestlinRealestSeth Rollins 2023 Royal Rumble, We’re not here to take part, we’re here to take over.48837Seth Rollins 2023 Royal Rumble, We’re not here to take part, we’re here to take over. https://t.co/rbeW2VNl78रोमन रेंस बहुत लंबे समय से मेंस रोस्टर के टॉप पर बने हुए हैं, इसलिए वो अन्य सभी सिंगल्स सुपरस्टार्स के निशाने पर बने हुए हैं। इनमें से एक नाम उनके पूर्व टीम मेंबर सैथ रॉलिंस का भी है, जिनसे ट्राइबल चीफ चैंपियन बनने के बाद एक बार भिड़े हैं लेकिन पूर्ण रूप से कभी उनकी स्टोरीलाइन शुरू नहीं की गई।आपको याद दिला दें कि हालिया Raw एपिसोड में सैथ रॉलिंस ने Royal Rumble मैच को जीतने के बाद WrestleMania 39 में रोमन रेंस की बुरी हालत करने का दावा किया था। फैंस भी काफी समय से द शील्ड के पूर्व मेंबर्स को आमने-सामने लाने की मांग करते रहे हैं, इसलिए रॉलिंस की जीत हुई तो आसानी से उनकी ट्राइबल चीफ से दुश्मनी को शुरू किया जा सकेगा।#)कोडी रोड्स की जीत🔥 ❌  GOAT GOD  🔥 ❌ #MoneSZN #HayterSZN (-_•)@GOATGOD_1000Cody Rhodes the only Acceptable Winner for Royal Rumble 2023 Next Month.20219Cody Rhodes the only Acceptable Winner for Royal Rumble 2023 Next Month.🔥💯 https://t.co/B1vEykqzNGकोडी रोड्स को आखिरी बार Hell in a Cell 2022 में मैच लड़ते देखा गया था, लेकिन वो उसके बाद चोट के कारण ब्रेक पर चले गए थे। कुछ हफ्तों पहले ही उनकी 2023 मेंस Royal Rumble मैच में वापसी का ऐलान किया गया है और खास बात ये है कि उन्हें रंबल मैच में जीत के प्रबल दावेदारों में से एक माना जा रहा है।कुछ हालिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया था कि रोमन रेंस, WrestleMania 39 के दोनों दिन फाइट करते हुए नज़र आ सकते हैं। इनमें से एक दिन उन्हें कोडी रोड्स के खिलाफ WWE चैंपियनशिप बेल्ट को डिफेंड करना पड़ सकता है। इसलिए मेनिया की दृष्टि से रोड्स की रंबल मैच में जीत कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी।#)द उसोज़ के कारण जीत से वंचित रह जाएंगे सैमी ज़ेनSami Zayn@SamiZaynIt’s not what it looks like11890617It’s not what it looks like https://t.co/BxDaR5dnflकुछ फैंस Royal Rumble मैच में कोडी रोड्स तो कुछ द रॉक की जीत की उम्मीद कर रहे हैं, मगर सैमी ज़ेन भी इस लिस्ट में पीछे नहीं हैं। Survivor Series WarGames में अपनी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए द ब्लडलाइन ने उन्हें अपने साथी के रूप में स्वीकार किया था, लेकिन पिछले कुछ हफ्तों में संकेत मिले हैं कि ज़ेन बहुत जल्द इस ग्रुप से बाहर हो सकते हैं।खासतौर पर सैमी ज़ेन और रोमन रेंस के बीच बढ़ती दूरियां भी इस बात का एक कारण है कि ज़ेन को रंबल मैच में बहुत मजबूत दिखाया जाएगा। ऐसा भी संभव है कि ज़ेन जीत के बहुत करीब आ सकते हैं, लेकिन अंत में द उसोज़ इंटरफेयर कर उन्हें जीत से वंचित रख सकते हैं।#)रोमन रेंस Royal Rumble मैच जीतने के बाद WrestleMania के लिए द रॉक को चुनौती देंगेfgb@eaterofyesRoman reigns Will win Royal Rumble 2023Roman reigns Will win Royal Rumble 2023रोमन रेंस को Royal Rumble 2023 में केविन ओवेंस के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड करना है, मगर इसका मतलब ये नहीं कि वो मेंस रंबल मैच में हिस्सा नहीं ले सकते। आपको बता दें कि ब्रॉक लैसनर ने पिछले साल बॉबी लैश्ले के खिलाफ हार के बाद भी रंबल मैच में एंट्री ली थी।हालांकि इन दिनों रोमन रेंस vs द रॉक WrestleMania मैच की मांग तेज हो रही है, लेकिन द पीपल्स चैंपियन के रिटर्न की पुष्टि नहीं की गई है। इसलिए किसी स्थिति में अगर रॉक, Royal Rumble 2023 में अपीयरेंस नहीं भी दे पाए तो रोमन रेंस खुद रंबल विजेता बनकर रॉक को WrestleMania के लिए चुनौती दे सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।