WWE मनी इन द बैंक (Money in the Bank) पीपीवी अब काफी ज्यादा करीब है। इस इवेंट में कई जबरदस्त मैचों का आयोजन देखने को मिलेगा। बॉबी लैश्ले अपनी WWE चैंपियनशिप को कोफी किंग्सटन के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। यह मुकाबला काफी ज्यादा अहम रहने वाला है। उनकी स्टोरीलाइन ने अबतक सभी का ध्यान खींचा है।As much as I would love a competitive match, Bobby Lashley should destroy Xavier Woods. Show a message to Kofi Kingston. #WWE #WWERaw pic.twitter.com/n4RO5bn42J— GetTheTables (@GetTheTables_) July 13, 2021ये भी पढ़ें:- WWE Money in the Bank 2021: शो से पहले सभी मुकाबलों के नतीजों की भविष्यवाणीसभी फैंस के मन में सवाल होगा कि आखिर बॉबी लैश्ले और कोफी किंग्सटन के टाइटल मैच का अंत किस तरीके से देखने को मिलेगा। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 तरीकों के बारे में बात करने वाले हैं जिनसे Money in the Bank में बॉबी लैश्ले और कोफी किंग्सटन के मैच का अंत देखने को मिल सकता है।5- Money in the Bank में बॉबी लैश्ले की जीत के बजाय WWE टाइटल मैच DQ से खत्म हो जाएHappy 45th birthday to WWE Champion Bobby Lashley.. pic.twitter.com/yA9wlhAUNk— CauliflowerAlleyClub (@CACReunion) July 16, 2021बॉबी लैश्ले और कोफी किंग्सटन दोनों ने ही पिछले कुछ समय में काफी ज्यादा प्रभावित किया है। ऐसे में WWE अपने फैंस को निराश नहीं करना चाहेगा। दोनों की हार से प्रशंसक जरूर निराश होंगे। कोफी किंग्सटन शुरुआत से ही फैन फेवरेट रहे हैं और उनकी आसानी से हार होना फैंस को पसंद नहीं आएगा। इसके अलावा बॉबी लैश्ले ने सालों के इंतजार के बाद WWE चैंपियनशिप जीती है और अब उनकी अचानक से हार होने पर भी फैंस निराश दिखाई देंगे।ये भी पढ़ें:- 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें रोमन रेंस ने Money in the Bank में हराया है और एक जिनके खिलाफ उन्हें हार मिली हैऐसे में WWE इस मैच का अंत अलग तरीके से कर सकता है। यह एक साधारण मैच है और इस वजह से सुपरस्टार्स किसी भी हथियार का उपयोग नहीं कर सकते। इसके बावजूद अगर बॉबी लैश्ले गुस्से में आकर किसी हथियार का उपयोग करते हैं तो मैच का अंत DQ से होगा। इससे बॉबी अपने टाइटल को रिटेन कर लेंगे वहीं कोफी किंग्सटन भी कमजोर दिखाई नहीं देंगे क्योंकि उन्हें सही तरह से हार नहीं मिली।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!