रैंडी ऑर्टन और ड्रू मैकइंटायर की WWE चैंपियनशिप स्टोरीलाइन पिछले कई महीनों से चली आ रही है। अब हैल इन ए सैल पीपीवी में ऑर्टन के चैंपियन बनने के बाद भी मैकइंटायर के साथ उनकी दुश्मनी समाप्त नहीं हुई है।वैसे तो सर्वाइवर सीरीज 2020 में पहले द वाइपर को यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के खिलाफ मैच मिला था। लेकिन WWE ने प्लांस में थोड़े बदलाव किए हैं, इसलिए अगले पीपीवी से पहले रॉ एपिसोड में ऑर्टन को सर्वाइवर सीरीज के मैच में जगह बनाने के लिए मैकइंटायर को हराना होगा।ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जिनके सर्वाइवर सीरीज में एलिमिनेशन ने सभी को चौंकायावहीं अगर मैकइंटायर को जीत मिली, तो वो रोमन रेंस को चैंपियन vs चैंपियन मैच में चुनौती देते हुए नजर आएंगे। इस आर्टिकल में हम रॉ में ड्रू मैकइंटायर vs रैंडी ऑर्टन मैच के 5 संभावित अंत से आपको अवगत कराने वाले हैं।ये भी पढ़ें: WWE सर्वाइवर सीरीज के 3 सबसे खराब मेन इवेंट्स जिन्हें फैंस भूलना चाहेंगेड्रू मैकइंटायर बनेंगे नए WWE चैंपियनWith his sights firmly set on WWE Champion @RandyOrton, @DMcIntyreWWE joins @AlexaBliss_WWE for “A Moment of Bliss” this Monday on #WWERaw! pic.twitter.com/QysLSbyYFh— WWE (@WWE) November 8, 2020ड्रू मैकइंटायर साल 2020 में WWE के सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार बनकर उभरे हैं। बड़ा स्टार बनने में उन्हें WWE का भी पूरा साथ मिला है और इस बीच रैंडी ऑर्टन जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स से भी उन्हें काफी अच्छी-अच्छी चीजें सीखने को मिली होंगी।इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि रैंडी ऑर्टन और ड्रू मैकइंटायर का मैच दुनिया भर के फैंस के लिए बड़े आकर्षण का केंद्र बन सकता है। लेकिन दिक्कत ये है कि ऑर्टन और रोमन, फिलहाल दोनों ही हील किरदार में ढले हुए हैं।I never forgive. I never forget. #WWERaw pic.twitter.com/rZjp8fFdqN— Drew McIntyre (@DMcIntyreWWE) November 2, 2020वैसे भी ट्रिपल एच ने हाल ही में ड्रू मैकइंटायर vs रोमन रेंस के मैच को टीज़ किया था। उन्होंने इस मैच की तुलना स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन vs द रॉक के मुकाबले से की थी। वहीं रॉ के हालिया एपिसोड में भी ड्रू मैकइंटायर को ताकतवर दिखाने का प्रयास किया गया था। ये सभी चीजें बताती हैं कि मैकइंटायर नए चैंपियन बन सकते हैं।ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो सर्वाइवर सीरीज में जरूर होनी चाहिए