Raw में रैंडी ऑर्टन vs ड्रू मैकइंटायर के WWE चैंपियनशिप मैच के 5 संभावित अंत

रैंडी ऑर्टन और ड्रू मैकइंटायर की WWE चैंपियनशिप स्टोरीलाइन पिछले कई महीनों से चली आ रही है। अब हैल इन ए सैल पीपीवी में ऑर्टन के चैंपियन बनने के बाद भी मैकइंटायर के साथ उनकी दुश्मनी समाप्त नहीं हुई है।

Ad

वैसे तो सर्वाइवर सीरीज 2020 में पहले द वाइपर को यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के खिलाफ मैच मिला था। लेकिन WWE ने प्लांस में थोड़े बदलाव किए हैं, इसलिए अगले पीपीवी से पहले रॉ एपिसोड में ऑर्टन को सर्वाइवर सीरीज के मैच में जगह बनाने के लिए मैकइंटायर को हराना होगा।

ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जिनके सर्वाइवर सीरीज में एलिमिनेशन ने सभी को चौंकाया

वहीं अगर मैकइंटायर को जीत मिली, तो वो रोमन रेंस को चैंपियन vs चैंपियन मैच में चुनौती देते हुए नजर आएंगे। इस आर्टिकल में हम रॉ में ड्रू मैकइंटायर vs रैंडी ऑर्टन मैच के 5 संभावित अंत से आपको अवगत कराने वाले हैं।

ये भी पढ़ें: WWE सर्वाइवर सीरीज के 3 सबसे खराब मेन इवेंट्स जिन्हें फैंस भूलना चाहेंगे

ड्रू मैकइंटायर बनेंगे नए WWE चैंपियन

Ad

ड्रू मैकइंटायर साल 2020 में WWE के सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार बनकर उभरे हैं। बड़ा स्टार बनने में उन्हें WWE का भी पूरा साथ मिला है और इस बीच रैंडी ऑर्टन जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स से भी उन्हें काफी अच्छी-अच्छी चीजें सीखने को मिली होंगी।

इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि रैंडी ऑर्टन और ड्रू मैकइंटायर का मैच दुनिया भर के फैंस के लिए बड़े आकर्षण का केंद्र बन सकता है। लेकिन दिक्कत ये है कि ऑर्टन और रोमन, फिलहाल दोनों ही हील किरदार में ढले हुए हैं।

Ad

वैसे भी ट्रिपल एच ने हाल ही में ड्रू मैकइंटायर vs रोमन रेंस के मैच को टीज़ किया था। उन्होंने इस मैच की तुलना स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन vs द रॉक के मुकाबले से की थी। वहीं रॉ के हालिया एपिसोड में भी ड्रू मैकइंटायर को ताकतवर दिखाने का प्रयास किया गया था। ये सभी चीजें बताती हैं कि मैकइंटायर नए चैंपियन बन सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो सर्वाइवर सीरीज में जरूर होनी चाहिए

रैंडी ऑर्टन कड़े संघर्ष के बाद जीत दर्ज करेंगे

Ad

रैंडी ऑर्टन ने अपने करियर में कई बड़ी उपलब्धियां प्राप्त की हैं। 14 बार के WWE चैंपियन बने, ऐतिहासिक मैचों का हिस्सा रहे हैं, अच्छे प्रोमो देते आए हैं और फैंस से भी अच्छा रिस्पांस मिलता आया है।

ऑर्टन को मैकइंटायर के खिलाफ 2 बड़े मैचों में हार झेलने के बाद हैल इन ए सैल पीपीवी में जीत मिली थी। अब WWE ऐसी स्थिति में नहीं है जब वो इतनी जल्दी ऑर्टन को हार के लिए बुक कर सके और ना ही मैकइंटायर को क्लीन तरीके से हार के लिए बुक कर सकती है।

द फीन्ड का दखल देखने को मिलेगा

Ad

इन दिनों केवल ड्रू मैकइंटायर ही नहीं बल्कि द फीन्ड भी रैंडी ऑर्टन के WWE वर्ल्ड टाइटल पर अपनी नजरें गढ़ाए बैठे हैं। वायट पहले भी द वाइपर के दुश्मन रह चुके हैं, इसलिए द फीन्ड उनसे अब बदला लेने की फिराक में हैं।

जैसा कि हम पहले भी कह चुके हैं कि WWE को रॉ के मैच में दोनों सुपरस्टार्स को ताकतवर दिखाना जरूरी है और ऐसा द फीन्ड के दखल से पूरी तरह संभव है।

द मिज़ सभी को चौंकाकर कैशइन कर सकते हैं

द मिज़
द मिज़

रॉ में संभव ही ड्रू मैकइंटायर और रैंडी ऑर्टन के बीच कांटेदार टक्कर देखने को मिलेगी। इस बीच हमें ये भी नहीं भूलना चाहिए कि द मिज़ ने हाल ही में ओटिस को हराकर WWE मनी इन द बैंक ब्रीफकेस को जीत लिया था।

Ad

द फीन्ड द्वारा मैकइंटायर और ऑर्टन की खूब पिटाई करने के बाद मिज़ के कैशइन के लिए वो बिल्कुल सही समय होगा। अगर मिज़ चैंपियन बनने में सफल रहते हैं तो रॉ रोस्टर में तहलका मच जाएगा।

रोमन रेंस मैच में दखल देंगे

Ad

पिछले हफ्ते स्मैकडाउन में ड्रू मैकइंटायर ने रोमन रेंस को कंफ्रंट किया था। WWE ने इनके संभावित मैच को टीज़ किया है, इसलिए अब संभव है कि यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस रॉ के मैच में दखल दे सकते हैं।

रोमन मैच में दखल देकर मैकइंटायर की हार का कारण बन सकते हैं। क्योंकि रॉ में मैकइंटायर ने जे उसो को हराकर रोमन की बेइज्जती की थी।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications