पूरा प्रो रेसलिंग वर्ल्ड इन दिनों डब्लू डब्लू ई (WWE) बैकलैश (Backlash) 2020 में ऐज और रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) के बीच होने वाले मैच के बारे में बात कर रहा है। इस मुकाबले से जुड़ी खास बात ये है कि इसे WWE इतिहास के ग्रेटेस्ट रेसलिंग मैच की संज्ञा दी जा रही है।रेसलमेनिया 36 में हुए धमाकेदार मैच के बाद संभव ही फैंस को इस मैच से भी काफी उम्मीदें होंगी। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम रैंडी और ऐज के मैच के 5 संभावित अंत आपके सामने रख रहे हैं।ये भी पढ़ें: 5 रेसलर जो WWE बैकलैश 2020 में अपना किरदार बदल सकते हैंऐज WWE में रैंडी ऑर्टन पर अपना वर्चस्व कायम रखेंगेNot sure when the next WWE event will be with fans but I’m really appreciating this moment right now @EdgeRatedR #Wrestlemania36 pic.twitter.com/Y1CSwIe13H— cole (@imsleepingwell) April 4, 2020ऐज ने इसी साल रॉयल रंबल मैच में वापसी की थी जिसे दुनिया भर के फैंस से काफी अच्छा रिस्पांस भी मिला था। मौजूदा परिस्थितियों के हिसाब से WWE द्वारा उन्हें रोस्टर का सबसे बड़ा बेबीफेस सुपरस्टार बनाने का फैसला गलत नहीं होगा।इसलिए उन्हें बड़ा बेबीफेस सुपरस्टार बनाने के लिए कंपनी वापसी के बाद उनकी विनिंग स्ट्रीक को जारी रख सकती है।रैंडी ऑर्टन सभी को चौंकाते हुए जीत दर्ज करेंगेWherever @RandyOrton goes at #WWEBacklash, destruction follows.Right, @SinghBrosWWE? pic.twitter.com/k02gmcw9lA— WWE Network (@WWENetwork) June 9, 2020इस मैच के लिए जीत की भविष्यवाणी करना बेहद कठिन है लेकिन ऐसा भी माना जा रहा है कि WWE ऐज की जीत के साथ इस दुश्मनी को अंतिम रूप दे सकती है।लेकिन इतिहास गवाह रहा है कि द वाइपर कई मैचों के आखिरी मोमेंट्स में सभी को चौंकाते हुए RKO लगाकर जीत दर्ज कर चुके हैं। अगर WWE लाइव क्राउड के बीच इनके बीच एक और मैच करवाने का प्लान बना रही है तो रैंडी का इस मैच में जीत हासिल कर ऐज से हिसाब बराबर करना बेहद जरूरी है।ये भी पढ़ें: 4 बड़े फैसले जो बैकलैश 2020 में लिए जा सकते हैं