WWE का मनी इन द बैंक (Money in the Bank) 2021 पीपीवी अब काफी ज्यादा करीब है। इस इवेंट के लिए हर कोई काफी ज्यादा उत्साहित है। सभी फैंस Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट मैचों का इंतजार कर रहे हैं। इस मैच के विजेता को अपनी पसंद की चैंपियनशिप के लिए मैच मिलेगा। मेंस Money in the Bank लैडर मैच में कई सारे बड़े सुपरस्टार्स शामिल हैं।The grind never stops, because the hard work is going to pay off when I become the money in the bank briefcase winner this year. Next week is going to be the best week of my life. I'm going to fulfill the prophecy. pic.twitter.com/wfBn8lzwDw— Not @DMcIntyreWWE (@RageWithNoTame) July 11, 2021ये भी पढ़ें:- ब्रॉक लैसनर ने WWE में 'चीटिंग' करते हुए रचा था इतिहास, खुद को आधा भारतीय मानने वाले सुपरस्टार से छीनी थी जीतइस दौरान कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो इस कॉन्ट्रैक्ट को जीतना डिजर्व करते हैं। सभी फैंस के मन में सवाल होगा कि इस मैच का अंत किस तरीके से देखने को मिल सकता है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 तरीकों के बारे में बात करेंगे जिनसे मेंस Money in the Bank लैडर मैच का अंत हो सकता है।5- बिग ई को Money in the Bank लैडर मैच में जीत मिलेंBig E showing love to Bayley ❤️🌟#WWE #SmackDown pic.twitter.com/6asrksjlWj— Michelle🐯 (@FabulousBoss_) July 10, 2021बिग ई को WWE ने सिंगल्स पुश देने के लिए न्यू डे से अलग किया था। उन्होंने बतौर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन शानदार काम किया था और बता दिया था कि वो वर्ल्ड टाइटल जीतकर भी सभी का ध्यान खींच सकते हैं। इस वजह से वो Money in the Bank ब्रीफकेस जीतने के फेवरेट हैं। SmackDown में उनसे बेहतर विकल्प कोई नहीं है। सैथ पहले इस कॉन्ट्रैक्ट की जीत चुके हैं जबकि नाकामुरा ने हाल ही में किंग का ताज अपने नाम किया है।ये भी पढ़ें:- 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें रोमन रेंस ने Money in the Bank में हराया है और एक जिनके खिलाफ उन्हें हार मिली हैकेविन ओवेंस भी यूनिवर्सल चैंपियन रह चुके हैं। ऐसे में अगर SmackDown ब्रांड से कोई सुपरस्टार Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट डिजर्व करता है तो वो बिग ई हैं। बिग ई इस कॉन्ट्रैक्ट को सही तरह से उपयोग कर सकते हैं। इस वजह से मैच के अंदर वो सभी को प्रभावित करते हुए एक अहम जीत अपने नाम दर्ज कर सकते हैं।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!