Survivor Series WarGames: WWE Survivor Series WarGames अब कुछ ही दिन दूर रह गया है, जिसमें चैंपियनशिप मैचों के अलावा WarGames मैचों पर भी सबकी नज़रें टिकी होंगी। इवेंट में मेंस और विमेंस रोस्टर के लिए एक-एक WarGames मैच को बुक किया गया है। इस बीच मेंस रोस्टर के मैच में द ब्लडलाइन का सामना ब्रॉलिंग ब्रूट्स, ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) और केविन ओवेंस (Kevin Owens) की टीम से होगा।WarGames वैसे तो स्टील केज के अंदर लड़ा जाता है, लेकिन इसके नियम एक रेगुलर स्टील केज मैच से काफी अलग होते हैं, जिसमें सुपरस्टार्स एक तय समयसीमा के बाद एंट्री लेते रहते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि Survivor Series WarGames मैच में द ब्लडलाइन vs ब्रॉलिंग ब्रूट्स मैच का किन 5 तरीकों से अंत हो सकता है।#)अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस अपनी टीम को जीत दिलाएंWrestle Features@WrestleFeaturesI am obsessed with Roman Reigns taking his time to save The Bloodline. Reigns knows that the moment he arrives, the dynamic will change, and he will f*ck everyone up.So so good.4365421I am obsessed with Roman Reigns taking his time to save The Bloodline. Reigns knows that the moment he arrives, the dynamic will change, and he will f*ck everyone up.So so good. https://t.co/BNbVlo4ifqरोमन रेंस लंबे समय से अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए हैं और इस समय कंपनी के सबसे डोमिनेंट सुपरस्टार हैं, इसलिए उन्हें जीत मिले या हार, उसके बावजूद उन्हें मजबूत दिखाने की कोशिश की जाएगी। संभव है कि ट्राइबल चीफ की आखिर में केज के अंदर एंट्री करवाई जाएगी, जिसके बाद वो अपने दुश्मनों को बुरी तरह पीटते हुए नज़र आ सकते हैं।मेन रोस्टर पर पहली बार WarGames मैच हो रहे होंगे, इसलिए रोमन के लिए इस इवेंट को अधिक यादगार बनाने की कोशिश की जा सकती है जिससे उनकी लिगेसी को ज्यादा मजबूती दी जा सकेगी। संभव है कि उन्हें विरोधी टीम के किसी सुपरस्टार को क्लीन तरीके से पिन के लिए बुक किया जाए।#)सैमी ज़ेन का धोखा द ब्लडलाइन की हार का कारण बनेगाSA Sport WWE@SASportWWEWhat if Sami Zayn betrays The Bloodline?#SamiZayn#RomanReigns#TheBloodline#SmackDown sasportwwe.com/2022/10/what-i…31What if Sami Zayn betrays The Bloodline?#SamiZayn#RomanReigns#TheBloodline#SmackDown sasportwwe.com/2022/10/what-i…सैमी ज़ेन इस समय द ब्लडलाइन के Honorary मेंबर की भूमिका निभा रहे हैं और खास बात ये है कि ट्राइबल चीफ भी उन्हें पसंद करते हैं, मगर Survivor Series WarGames की स्टोरीलाइन में केविन ओवेंस की एंट्री इस मैच को बहुत ज्यादा दिलचस्प बना रही होगी।ओवेंस और ज़ेन रियल लाइफ फ्रेंड्स हैं और आपको याद दिला दें कि कुछ समय पहले द उसोज़ के कहने के बावजूद ज़ेन, अपने पूर्व साथी पर अटैक नहीं कर पाए थे। भविष्य में ज़ेन का द ब्लडलाइन से अलग होना निश्चित है, इसलिए संभव है कि वो WarGames मैच में ओवेंस के साथ आकर द ब्लडलाइन की हार का कारण बन सकते हैं।#)सैमी ज़ेन और जे उसो की लड़ाई के कारण द ब्लडलाइन की हार होगीJunkie 💎@wwe_wwf_JunkieIt seems @SamiZayn’s weekly goal is to break Jey Uso. And he doesn’t fail. They’re going to feud for the tag titles and they’ll all be laughing while destroying each other.312It seems @SamiZayn’s weekly goal is to break Jey Uso. And he doesn’t fail. They’re going to feud for the tag titles and they’ll all be laughing while destroying each other. https://t.co/Toz7e8pNc3WWE में काफी समय से सैमी ज़ेन और जे उसो की लड़ाई चली आ रही है। हालांकि रोमन रेंस ने इस मामले को अपने हाथों में लेकर सुलझाने की कोशिश की, लेकिन ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे जे उसो और ज़ेन के संबंधों में अभी भी खटास है।ऐसा इसलिए क्योंकि SmackDown वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के सैमी ज़ेन vs बुच मैच में एक समय पर जे उसो ने इंटरफेयर किया था, जिसके कारण Honorary मेंबर का ध्यान भटका हुआ नजर आया। उसी का फायदा उठाकर बुच ने मैच में बढ़त हासिल की थी। अब Survivor Series WarGames मैच में भी उनकी बहस द ब्लडलाइन की हार का बड़ा कारण बन सकती है।#)केविन ओवेंस अपनी टीम को जीत दिलाकर चैंपियनशिप के लिए दावेदारी पेश करेंगेWWE on BT Sport@btsportwweKevin Owens just hit Roman Reigns with the stunner! #SmackDown44992Kevin Owens just hit Roman Reigns with the stunner! 😵 #SmackDown https://t.co/HLlrtfvsjRकुछ समय पहले केविन ओवेंस चोट के कारण ब्रेक पर चले गए थे और कहा जा रहा था कि वो इस साल WWE Survivor Series WarGames को मिस कर सकते हैं। मगर SmackDown के हालिया एपिसोड में उन्होंने चौंकाने वाली वापसी कर द ब्लडलाइन की विरोधी टीम ब्रॉलिंग ब्रूट्स को जॉइन कर लिया है।SmackDown में उनके वापसी सैगमेंट में उन्हें बहुत मजबूत दिखाया गया था और यहां तक कि उन्होंने रोमन रेंस को स्टनर लगाकर धराशाई भी किया। इससे कयास लगाए जाने लगे हैं कि ओवेंस ही ट्राइबल चीफ के अगले चैलेंजर होंगे, इसलिए ओवेंस को मजबूत दिखाने के लिए संभव है कि कंपनी के क्रिएटिव हेड, ट्रिपल एच उन्हें अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए बुक कर सकते हैं, जिसके बाद वो रोमन रेंस को चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं।#)सोलो सिकोआ अपनी टीम को जीत दिलाएंगेiMN@ortin_1@reigns_era Solo Sikoa should beat Gunther and Seth and hold both US and IC titles so that all of the bloodline have 2 belts each@reigns_era Solo Sikoa should beat Gunther and Seth and hold both US and IC titles so that all of the bloodline have 2 belts eachसोलो सिकोआ ने कुछ समय पहले NXT से WWE मेन रोस्टर में आकर द ब्लडलाइन को जॉइन किया है और अभी तक एक बेहद सीरियस किरदार निभाते आए हैं। रोमन रेंस और द उसोज़ अभी डबल चैंपियंस हैं, लेकिन सिकोआ के पास कोई चैंपियनशिप बेल्ट नहीं है।आपको याद दिला दें कि कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि उनकी नज़रें यूएस और आईसी टाइटल पर जमी हुई हैं और उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि इस समय बेल्ट किसके पास हैं। उनका लक्ष्य चैंपियन बनना है, इसलिए किसी चैंपियनशिप फ्यूड में शामिल करने से पहले WWE उन्हें Survivor Series WarGames में अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए बुक कर सकती है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।