WWE का अगला पीपीवी एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber)काफी ज्यादा करीब है। इस इवेंट में दो Elimination Chamber मैच होंगे। WWE चैंपियनशिप के लिए होने वाले Elimination Chamber मैच के लिए हर कोई उत्साहित है क्योंकि इसमें वर्तमान और पूर्व वर्ल्ड चैंपियंस हिस्सा लेने वाले हैं।इस Elimination Chamber मैच में ड्रू मैकइंटायर अपनी WWE चैंपियनशिप को रैंडी ऑर्टन, शेमस, एजे स्टाइल्स, जैफ हार्डी और कोफी किंग्सटन के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। मैच से काफी ज्यादा उम्मीदें रहने वाली हैं। WWE इस टाइटल मैच को जरूर ही रोचक बनाने की पूरी कोशिश करेगा। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)ये भी पढ़ें:- 3 सुपरस्टार्स जिन्हें Elimination Chamber में WWE चैंपियनशिप मैच का हिस्सा बनाकर सही निर्णय लिया और 2 जिन्हें मैच में जगह मिलनी चाहिए थीहर एक फैन के मन में सवाल होगा कि आखिर किस तरीके से इस Elimination Chamber मैच का अंत हो सकता है। WWE इस चैंपियनशिप को मैच को कई अलग तरीकों से बुक कर सकता है। इसलिए हम 5 तरीकों के बारे में बात करने वाले हैं जिनसे Elimination Chamber मैच का अंत हो सकता है।5- Elimination Chamber में ड्रू मैकइंटायर को द फीन्ड की इंटरफेरेंस की वजह से रैंडी ऑर्टन पर जीत मिलेंℍ𝔼 𝕨𝕚𝕝𝕝 𝕓𝕖 𝕣𝕖𝕓𝕠𝕣𝕟#WWERaw @RandyOrton @AlexaBliss_WWE pic.twitter.com/PgCYYBmoMz— WWE (@WWE) February 16, 2021Raw में एलेक्सा ब्लिस ने अपने सैगमेंट में बताया था कि द फीन्ड एक बार फिर जन्म लेंगे। ऐसे में वो Elimination Chamber में ही नजर आ सकते हैं। रैंडी ऑर्टन भी WWE चैंपियनशिप मैच का हिस्सा रहने वाले हैं। अगर अंत में ड्रू मैकइंटायर और रैंडी ऑर्टन बचते हैं तो फाइट जरूर ही रोचक रहेगी।ये भी पढ़ें:- 3 सुपरस्टार्स जिन्हें SmackDown Elimination Chamber मैच का हिस्सा बनाकर WWE ने सही निर्णय लिया और 2 जिन्हें मैच में जगह मिलनी चाहिए थीइस दौरान अगर द फीन्ड की किसी तरह से एंट्री होती हैं। साथ ही वो अपने नए लुक में आकर रैंडी ऑर्टन पर हमला कर सकते हैं। इसके बाद ड्रू मैकइंटायर इसका फायदा उठाकर रैंडी ऑर्टन पर क्लेमोर किक लगा सकते हैं। साथ ही अपनी WWE चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन कर सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।