WWE समरस्लैम (SummerSlam) पीपीवी काफी ज्यादा खास रहेगा। इस पीपीवी में एक शानदार WWE चैंपियनशिप मैच देखने को मिलने वाला है। दरअसल, गोल्डबर्ग (Goldberg) और बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) इस इवेंट में आमने-सामने आने वाले हैं। दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच मैच के लिए हर कोई उत्साहित दिखाई दे रहा है।Goldberg returned to #wweraw 3 weeks ago, challenging Bobby Lashley to a WWE Championship match at #SummerSlam , and that challenge has been answered! Bobby Lashley will defend his title against Goldberg! pic.twitter.com/lqmJiw8VQ2— wwefanpage2021 (@wwefanpage2021) August 13, 2021हर किसी के मन में सवाल होगा कि गोल्डबर्ग और बॉबी लैश्ले के इस मुकाबले का अंत किस तरीके से हो सकता है। WWE के पास इस टाइटल मैच का बेहतर तरीके से अंत करने के लिए कई अच्छे विकल्प मौजूद हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 तरीकों के बारे में बात करने वाले हैं जिनसे SummerSlam में गोल्डबर्ग और बॉबी लैश्ले के WWE टाइटल मैच का हो सकता है।5- WWE SummerSlam में गोल्डबर्ग को अपने बेटे की मदद चैंपियनशिप मैच में जीत मिल जाएImma be real..Goldberg vs Bobby Lashley has had a better build up than roman vs john cena.Yea goatberg vs bobby have not been much but at least there are tension right with his son & etc..IT'S SOMETHING compared to what we are getting with john & roman. pic.twitter.com/Smmu4WJx1M— Jayrants 神 #TribalChief #CurrySoInspirational! (@JayCondone) August 12, 2021गोल्डबर्ग और बॉबी लैश्ले के बीच मैच छोटा रहेगा। दोनों ही सुपरस्टार्स काफी ताकतवर माने जाते हैं और इस वजह से WWE उन्हें कमजोर नहीं दिखाना चाहेगा। इस मुकाबले में MVP की इंटरफेरेंस हो सकती है और गोल्डबर्ग की मदद करने के लिए उनके बेटे आ सकते हैं। इस स्टोरीलाइन के दौरान WWE ने दिग्गज के बेटे का भी इस्तेमाल किया है। Raw के एपिसोड में गेज गोल्डबर्ग अपने पिता के साथ अंत में दिखाई दिए थे। इससे साफ हो गया कि मुकाबले में उनका बड़ा किरदार होगा।मैच में अगर MVP की वजह से बॉबी लैश्ले का पलड़ा गोल्डबर्ग पर भारी रहता है तो फिर गेज की इंटरफेरेंस हो सकती है। वो आकर अपने पिता की मदद कर सकते हैं और इसके चलते गोल्डबर्ग का पलड़ा ऑल माइटी पर भारी पड़ सकता है। साथ ही वो फायदा उठाकर इस मुकाबले में जीत भी दर्ज कर सकते हैं। गोल्डबर्ग बतौर चैंपियन अपने बेटे के साथ सेलिब्रेट कर सकते हैं और इस पल को यादगार बना सकते हैं। अगर SummerSlam पीपीवी में मैच का इस तरह से अंत होता है तो यह काफी शानदार चीज़ रहेगी।