WWE रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) की स्टोरीलाइंस का बिल्ड-अप ठीक रहा था, लेकिन ये बिल्ड-अप ऐसा रहा जिससे फैंस को पहले ही अंदाजा हो चला था कि किन मैचों में किन सुपरस्टार्स की जीत की संभावना अधिक है। इन्हीं में से एक WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच भी रहा।हालांकि रोमन रेंस (Roman Reigns) vs सिजेरो (Cesaro) मैच में कयास लगाए जा रहे थे कि अन्य सुपरस्टार्स का मुकाबले के दौरान दखल देखा जा सकता है। दखल जरूर हुआ, लेकिन मैच खत्म होने के बाद, जहां रेंस ने स्विस सुपरस्टार पर क्लीन तरीके से जीत दर्ज की है। वहीं मैच के बाद सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और जे उसो (Jey Uso) भी बाहर आए।ये भी पढ़ें: 5 बड़ी बातें जो WWE ने WrestleMania Backlash के जरिए इशारों-इशारों में बताईअब सवाल हैं कि इस सफल यूनिवर्सल टाइटल डिफेंस के बाद रोमन के अगले चैलेंजर कौन बन सकते हैं। इस स्टोरीलाइन में कई सुपरस्टार्स शामिल हैं, इसलिए आइए डालते हैं नजर WWE WrestleMania Backlash की जीत के बाद रोमन रेंस के 5 संभावित प्रतिद्वंदियों पर।ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania Backlash, 16 मई 2021: शो की अच्छी और बुरी बातेंसिजेरो से जारी रहेगी WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप स्टोरीलाइनThe Head of the Table. A league of his own.#WMBacklash #UniversalTitle @WWERomanReigns @WWECesaro @HeymanHustle pic.twitter.com/K6bs56BL2y— WWE (@WWE) May 17, 2021ये अभी भी समझ पाना थोड़ा मुश्किल है कि WWE ने WrestleMania Backlash में सिजेरो को क्लीन तरीके से हार के लिए बुक क्यों किया। इससे सवाल खड़े होने लगे हैं कि क्या एक ही चैंपियनशिप मैच के बाद स्विस सुपरस्टार को इस स्टोरीलाइन से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। इस क्लीन तरीके से हार से जाहिर तौर पर सिजेरो के मोमेंटम पर गहरा प्रभाव पड़ा है।What has @WWERollins done?!?!#WMBacklash @WWECesaro pic.twitter.com/S8VqHVUVXk— WWE (@WWE) May 17, 2021लेकिन मैच के बाद सिजेरो और सैथ रॉलिंस के बीच झड़प देखी है, जिससे संकेत मिले हैं कि WWE Hell in a Cell पीपीवी के स्टोरीलाइन बिल्ड-अप में ये दोनों एक-दूसरे के सबसे बड़े दुश्मन बन सकते हैं। स्थिति ऐसी है कि सिजेरो अभी केवल रॉलिंस के आधार पर ही इस स्टोरीलाइन का हिस्सा बने रह सकते हैं।ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania Backlash में रोमन रेंस की सिजेरो पर जीत के 5 बड़े कारणWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।