रोमन रेंस की गैरमौजूदगी में 5 मैच जो WrestleMania 35 के मेन इवेंट में देखने को मिल सकते हैं

Enter caption

रैसलिंग की दुनिया उस वक़्त सन्न रह गयी जब रोमन रेंस सभी के सामने आए और अपनी बीमारी के बारे में सबको बताया। साथ ही उन्होंने ये ऐलान भी किया कि अब वो अनिश्चित समय के लिए WWE से दूर रहेंगे और रेंस ने अपना यूनिवर्सल टाइटल भी छोड़ दिया।

Ad

ऐसी खबरें थी कि 'द रॉक' के सामने रोमन रेंस अगले साल लगातार अपना पांचवा WrestleMania मेन इवेंट करने वाले थे लेकिन अब जब उनके वापस आने की कोई तारीख और कोई समय निर्धारित नहीं है तो WWE को अभी से ही अगले साल के इस सबसे बड़े मैच के लिए और ज़्यादा कमर कसनी होगी।

एक ओर जहां अगले साल के सबसे बड़े इवेंट से महज़ 6 महीने पहले WWE के लिए रोमन रेंस का जाना एक झटके से कम नहीं है। वहीं दूसरी ओर अभी भी WWE के पास कई ऐसे विकल्प हैं जिन पर वो अगले साल अप्रैल में न्यू जर्सी में होने वाले इवेंट के लिए विचार कर सकती है।

#5 द रॉक बनाम ब्रॉन स्ट्रॉमैन बनाम ब्रॉक लैसनर

Will The Rock return without Roman Reigns?

अगर रोमन रेंस अगले साल WreslteMania के लिए उपलब्ध नहीं भी होते हैं तो भी संभावनाएं हैं कि WWE 'द रॉक' से बात करके उन्हें किसी ना किसी तरह इवेंट में आने के लिए राज़ी कर ही लेगा।

Ad

अभी भी ये उम्मीद लगाई जा रही है कि 'द रॉक' जनवरी में होने वाले रॉयल रंबल में जीत जाएंगे और इसके बाद WrestleMania में वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लड़ेंगे।

ब्रॉक लैसनर और ब्रॉन स्ट्रॉमैन अब Crown Jewel में नए चैंपियन के लिए आपस में लड़ेंगे और ऐसा अनुमान है कि विजेता काफी समय तक यूनिवर्सल चैंपियन रहेगा। इसका मतलब अगर किसी तरह 'द रॉक' वापसी के लिए राज़ी होते हैं तो वो WrestleMania मेन इवेंट में ब्रॉन स्ट्रॉमैन या फिर ब्रॉक लैसनर का सामना करेंगे।

WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

#4 एजे स्टाइल्स बनाम डेनियल ब्रायन- WWE चैंपियनशिप

The WWE Championship should main event WrestleMania

एजे स्टाइल्स को एक मास्टर समझा जाता है जब वो अपने किसी भी दुश्मन का सामना करते हैं। ऐसी ही एक दुश्मनी फिलहाल स्मैकडाउन लाइव में चल रही है एजे स्टाइल्स और डेनियल ब्रायन के बीच जोकि आने वाले समय में WWE के लिए WrestleMania को लेकर एक फायदा का सौदा साबित हो सकती है।

Ad

इस बात में कोई संदेह नहीं है कि डेनियल ब्रायन और एजे स्टाइल्स इस समय स्मैकडाउन लाइव के सबसे अच्छे सुपरस्टार्स हैं। और ये दो ही वो ऐसे फुल-टाइम सुपरस्टार्स हैं जोकि WrestleMania के मेन इवेंट में होने के हक़दार हैं।

जब से 2016 में स्मैकडाउन में WWE चैंपियनशिप होना शुरू हुई है तब से यूनिवर्सल टाइटल का रंग थोड़ा फीका हो गया है।

#3 ट्रिपल एच बनाम बतिस्ता

Triple H and Batista will collide at WrestleMania 35

स्मैकडाउन के 1000 वें एपिसोड को ठीक वैसी ही सफलता मिली जैसी सफलता कि WWE ने उम्मीद लगाई थी। और अब कंपनी ऐसे किसी भी स्टोरी को प्लांट करने से नहीं घबराती जिससे उसे फायदा हो सके। और ऐसा ही कुछ हुआ पिछले हफते जहां ऐसे इशारे मिले कि WrestleMania 35 में बतिस्ता फिर से ट्रिपल एच के सामने हो सकते हैं।

Ad

कंपनी इस मैच का इंतज़ार काफी लंबे समय कर रही है और अगर इस दौरान कंपनी 'द रॉक' को वापस आने के लिए नहीं मना पाती है तो बतिस्ता मेन इवेंट में ज़रूर मौजूद रहेंगे।

चूंकि ये ट्रिपल एच का आखिरी WrestleMania इवेंट साबित हो सकता है तो आसानी से ये उम्मीद की जा सकती है कि एक अच्छी स्टोरी बनाने के लिए WWE WrestleMania के मेन इवेंट में 'द गेम' को उतार सकता है।

अगर WrestleMania में इन दोनों रैसलर्स का मैच होता है तो इस बात में कोई दोहराय नहीं कि फैंस के लिए ये किसी एंटरटेनमेंट के फुल-डोज़ से कम नहीं होगा।

#2 सैथ रॉलिंस बनाम डीन एम्ब्रोज

Rollins and Ambrose could be the fairytale replacements

अपने पूर्व टीम पार्टनर डीन एम्ब्रोज़ के हील बनने के बाद इस मंडे नाइट रॉ में उनका सबसे बड़ा शिकार रहे सैथ रॉलिंस। और ये सब तब हुआ जब अपनी बीमारी के चलते रोमन रेंस को WWE से गए हुए अभी कुछ घंटे ही हुए थे। इस घोषणा के बाद 'द शील्ड' के सदस्यों को इमोशनल होते हुए भी देखा गया। लेकिन उसके बाद जो हुआ वो भी सब ने देखा।

Ad

ये एक ऐसी दुश्मनी है जिसका WWE के फैंस को अगस्त में डीन एम्ब्रोज़ की वापसी के बाद से ही इंतज़ार था। ऐसा इसलिए है क्योंकि 2014 में इन दोनों सुपरस्टार्स की दुश्मनी का लोगों ने खूब आनंद लिया था।

इस बात को ध्यान में रखते हुए कि रोमन रेंस इस WrestleMania के मेन इवेंट में नहीं दिखेंगे ऐसी उम्मीद लगायी जा सकती है कि रेंस की जगह लेने के लिए उनकी टीम के दोनों सदस्य आमने सामने होंगे।

#1 रोंडा राउजी बनाम शार्लेट फ्लेयर

The women deserve the chance to make history

तीन साल बाद 'द रॉक' के WWE में वापस आने और WrestleMania 35 मेन इवेंट करने की ख़बरों से पहले ऐसी खबरें आ रही थी कि इस बार WWE इतिहास बनाएगा और महिला रैसलर्स को WreslteMania मेन इवेंट में शिरकत करने का मौका मिलेगा।

Ad

इस सिलसिले को लगभग 3 दशक बीत चुके हैं जब हर साल WrestleMania आता है और जाता है लेकिन आज तक कभी ऐसा नहीं हुआ कि महिला रैसलर्स को WrestleMania के मेन इवेंट में जगह दी गयी हो।

रोंडा राउजी की मौजूदगी से WWE की महिला रैसलिंग विंग को अच्छी खासी ऊचांइया मिली हैं और इसके बाद विमेंस रैसलर्स को उनका खुद का PPV भी दे दिया गया है।

इस बात में कोई संदेह नहीं कि शार्लेट फ्लेयर और रोंडा राउजी में वो प्रतिभा है कि वो WrestleMania मेन इवेंट को उस ऊंचाई तक लेकर जा सकती हैं जहाँ तक मैन रैसलर्स लेकर गए हैं।


लेखक: फिलिपा मैरी, अनुवादक: उदित अरोड़ा

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications