इस हफ्ते WWE रॉ (Raw) के इस एपिसोड के दौरान गोल्डबर्ग की वापसी हुई और इसी शो के दौरान WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) ने SummerSlam 2021 के लिए गोल्डबर्ग (Goldberg) का चैलेंज स्वीकार कर लिया। इसके अलावा इस शो के दौरान एक बार फिर शार्लेट फ्लेयर का मुकाबला Raw विमेंस चैंपियन निकी A.S.H से देखने को मिला।साथ ही, इस शो के दौरान दो सुपरस्टार्स के दोस्ती में दरार देखने को मिली और ऐसा लग रहा है कि यह जोड़ी जल्द ही टूट सकती है। वहीं, रिडल को इस हफ्ते Raw में ओमोस के खिलाफ मैच के दौरान अपने पार्टनर रैंडी ऑर्टन की कमी साफ खली। इसके अलावा ड्रू मैकइंटायर और जिंदर महल की दुश्मनी इस हफ्ते भी जारी रही। आइए ज्यादा देर न करते हुए इस हफ्ते WWE Raw से सामने आई 5 बड़ी कहानियों पर एक नजर डालते हैं।5- कीथ ली को Raw में वापसी के बाद पहली जीत मिलीCHICAGO GLORY!#WWERaw@RealKeithLee pic.twitter.com/GFh6CWTC5J— WWE (@WWE) August 3, 2021कुछ समय पहले कीथ ली ने Raw के जरिए WWE में अपनी वापसी की थी और वापसी के बाद कीथ ली को पहले WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले और उसके बाद NXT चैंपियन कैरियन क्रॉस के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसा लग रहा था कि WWE का कीथ ली को पुश देने का कोई विचार नहीं है, हालांकि, इस हफ्ते Raw में चीजें बिल्कुल बदल गई। आपको बता दें, इस हफ्ते Raw में कीथ ली का एक बार फिर कैरियन क्रॉस के खिलाफ मैच देखने को मिला।#WWENXT Champion @WWEKarrionKross sends @RealKeithLee into the steel steps on #WWERaw! pic.twitter.com/nCxsKOkY1A— WWE (@WWE) August 3, 2021इस मैच में कीथ ली ने कैरियन क्रॉस को हराकर वापसी के बाद पहली जीत दर्ज की। इस बात में कोई शक नहीं है कि इस मैच में कैरियन क्रॉस को हारने के लिए बुक करना एक गलत फैसला था लेकिन कीथ ली को भी इस जीत की सख्त जरूरत थी। देखा जाए तो पिछले दो हफ्तों से Raw में कीथ ली और कैरियन क्रॉस का मुकाबला देखने को मिल रहा है इसलिए यह संभव है कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फ्यूड शुरू हो चुका है।