प्रोफेशनल रेसलिंग एक ऐसा बिजनेस है जहां रेसलर्स का एक-दूसरे से गुस्सा होना कोई बात नहीं है और यही नहीं WWE भी इससे अछूता नहीं है। कई बार ऐसा देखा गया है जहां सुपरस्टार्स मैच के दौरान अपना आपा खो देते हैं। उदाहरण के लिए, रॉयल रंबल पीपीवी में हुए मैच के दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन का घुटना काफी जोर से ब्रॉक लैसनर के सर पर लगा था और इससे लैसनर इतना गुस्सा हो गए थे कि उन्होंने मॉन्सटर अमंग मैन को जोरदार मुक्का जड़ दिया था।ये भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाली चीजें जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों मे बताईआपको बता दें, बीस्ट का मुक्का खाने के बाद स्ट्रोमैन कुछ क्षणों के लिए बेसुध हो गए थे। ऑफस्क्रीन भी सुपरस्टार्स कई बार अपना आपा खो चुके हैं और इस आर्टिकल में हम WWE में हुए 5 ऐसे बैकस्टेज फाइट्स का जिक्र करने वाले हैं जिनके बारे में फैंस शायद ही जानते होंगे।5.WWE सुपरस्टार बिग शो vs द ग्रेट खलीपूर्व WWE सुपरस्टार क्रिस जैरिको ने अपनी किताब में बिग शों vs द ग्रेट खली के बीच हुए बैकस्टेज फाइट का जिक्र किया था। जैरिको ने अपने किताब में इस घटना का जिक्र करते हुए कहा कि प्यूर्टो रिको में हुए WWE शो के दौरान बैकस्टेज बिग शो ने द ग्रेट खली पर उनका मूव चुराने का आरोप लगाया था लेकिन खली ने इससे साफ इंकार कर दिया था।खली के साफ इंकार करने के बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच बैकस्टेज फाइट शुरू हो गई। जैरिको के अनुसार, इन दोनों भीमकाय सुपरस्टार्स की लड़ाई ने खतरनाक रूप ले लिया था और कोई दूसरा सुपरस्टार उन दोनों को रोकने की हिम्मत नहीं जुटा पाया।यह फाइट तब खत्म हुई जब बिग शो फाइट के दौरान कुर्सी से टकराकर धाराशाई हो गए और ग्रेट खली इस फाइट में विजयी साबित हए।