WWE रोड टू रेसलमेनिया (WrestleMania) की शुरूआत हुए काफी समय हो चुका है और WrestleMania 37 के लिए Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच की घोषणा हो चुकी है। आपको बता दें, इस मैच में एजे स्टाइल्स (Aj Styles) के पार्टनर ओमोस (Omos) का इन-रिंग डेब्यू होने जा रहा है। पिछले हफ्ते Raw में कोफी किंग्सटन & जेवियर वुड्स, शैल्टन बेंजामिन & सेड्रिक एलेक्जेंडर को हराकर अपने करियर में 11वीं बार टैग टीम चैंपियंस बने थे।ये भी पढ़ें: रोमन रेंस द्वारा WWE WrestleMania में लड़े गए 3 सबसे बेकार मैचIT'S OFFICIAL!@AJStylesOrg & @TheGiantOmos will challenge @AustinCreedWins & @TrueKofi for the #WWERaw #TagTeamTitles at #WrestleMania!https://t.co/m3JLogaOzm— WWE (@WWE) March 16, 2021Raw टैग टीम चैंपियंस बनने के तुरंत बाद ही कोफी & जेवियर का एजे स्टाइल्स & ओमोस से आमना-सामना हुआ और स्टाइल्स ने उन्हें चैलेंज कर दिया। न्यू डे ने तुरंत ही उनका चैलेंज स्वीकार कर लिया और यह मैच WrestleMania 37 के ग्रैंड स्टेज पर होने जा रहा है। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों एजे स्टाइल्स & ओमोस को अगला Raw टैग टीम चैंपियंस बनना चाहिए।5- ओमोस को WWE में इन-रिंग सुपरस्टार बनाने के लिएओमोसओमोस को WWE मेन रोस्टर में डेब्यू के बाद से ही एजे स्टाइल्स का बॉडीगार्ड बना दिया गया। यही नहीं, एक बॉडीगार्ड के रूप में ओमोस को एक डोमिनेंट स्टार के रूप में बुक किया गया जिसे रोक पाना किसी के बस की बात नहीं है। हालांकि, ओमोस एक कम्पलीट WWE सुपरस्टार तभी बन पाएंगे जब उन्हें रिंग में कम्पीट करने का मौका मिले।ये भी पढ़ें: 5 बड़ी कहानियां जो इस हफ्ते WWE SmackDown से सामने आईBREAKING: @TheGiantOmos will make his in-ring debut at #WrestleMania as he teams with @AJStylesOrg to challenge @TrueKofi & @AustinCreedWins for the #WWERaw #TagTeamTitles! pic.twitter.com/5Gv0LFIIU3— WWE (@WWE) March 16, 2021यही कारण है कि ओमोस & एजे स्टाइल्स को अगला Raw टैग टीम चैंपियंस बनना चाहिए ताकि एजे स्टाइल्स जैसे शानदार सुपरस्टार्स के साथ उन्हें नियमित रूप से मैच लड़ने का मौका मिले। इस बात में कोई शक नहीं है एजे स्टाइल्स जैसे सुपरस्टार्स के टैग टीम पार्टनर रहने की वजह से ओमोस के इन-रिंग स्किल्स में काफी सुधार आएगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।