WWE के इस हफ्ते के रॉ (Raw) एपिसोड में Raw टैग टीम चैंपियंस एजे स्टाइल्स (AJ Styles) और ओमोस (Omos) ने अपने टाइटल इलायस (Elias) और जैक्सन रायकर (Jaxson Ryker) के खिलाफ डिफेंड किए और उन्हें रिटेन करने में कामयाब रहे। ये मैच टीवी पर देखने में जितना अच्छा था उससे भी ज्यादा अच्छी बात ये थी कि चैलेंजर्स टाइटल को नहीं जीत सके।ये भी पढ़ें: WWE से जुड़ी 3 अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और 2 जो गलत साबित होनी चाहिएइस समय की स्थिति को देखते हुए एजे स्टाइल्स और ओमोस को अपने टाइटल SummerSlam तक नहीं हारने चाहिए। ये दोनों भले ही कम मैच लड़ रहे हैं लेकिन वो जिस भी मैच का हिस्सा बन रहे हैं उसमें अद्भुत प्रदर्शन कर रहे हैं। आइए आपको उन कारणों के बारे में बताते हैं जिनके आधार पर चैंपियंस को टाइटल SummerSlam तक नहीं हारने चाहिए।#5 WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स की पहली टैग टीम टाइटल जीत को खास बनाने के लिएAs @IAmEliasWWE walked out on @JaxsonRykerWWE, @AJStylesOrg & @TheGiantOmos secure another dominant victory to retain the #WWERaw #TagTeamTitles!#AndStill pic.twitter.com/JvjBi0rGo4— WWE (@WWE) June 1, 2021एजे स्टाइल्स की ये पहली टैग टीम टाइटल जीत है जबकि ओमोस को अब Raw में काम करते हुए देखा जा रहा है। ऐसे में ओमोस के पास रेसलिंग का कोई खास अनुभव नहीं है जबकि स्टाइल्स के लिए ये टाइटल बेहद मायने रखता है। यहाँ ये बात भी ध्यान देने वाली है कि एजे स्टाइल्स एक ऐसे चैंपियन हैं जो किसी भी टाइटल को अद्भुत बना देते हैं।ये भी पढ़ें: 3 बड़े सवाल जो पिछले हफ्ते WWE Raw और SmackDown के एपिसोड के बाद खड़े हुए हैंइस टाइटल के साथ अगर वो SummerSlam तक आगे बढ़ते हैं तो उससे एजे स्टाइल्स के टैग टीम प्रदर्शन को फायदा मिलेगा। ये उनके लिए एक मौका होगा जिसमें वो टाइटल को एक लंबे समय तक अपने नाम रखकर इस जीत को और खास बना देंगे। WWE को इस मौके को हाथ से जाने नहीं देना चाहिए।ये भी पढ़ें: 3 चीजें जो इस हफ्ते WWE Raw और SmackDown में जरूर होनी चाहिए: रोमन रेंस को Hell In A Cell के लिए मिलेगा उनका विरोधी?To quote @TheGiantOmos, "UNTOUCHABLE!"Can ANY team end the reign of the #WWERaw Tag Team Champions?#TagTeamWeek#WWERaw pic.twitter.com/Ln1pAl7vTm— WWE (@WWE) June 1, 2021कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!