पिछले हफ्ते जब WWE ने एजे स्टाइल्स (Aj Styles) के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप टूर्नामेंट में शामिल होने का खुलासा किया तो सभी हैरान हो गए। यही नहीं, शिंस्के नाकामुरा को भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनाया गया लेकिन उनके साथी सिजरो को इस टूर्नामेंट में जगह नहीं मिली। बाद में यह खुलासा हुआ कि सिजेरो इस वक्त अपने देश में हैं और शायद यही कारण है कि एजे स्टाइल्स को इस टूर्नामेंट में शामिल किया गया।BREAKING NEWS: @AJStylesOrg has been traded to #SmackDown for future considerations. pic.twitter.com/ynAxeLGqZK— WWE (@WWE) May 23, 2020यह भी पढ़े: 5 चीज़ें जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताईआपको बता दें, इस हफ्ते स्मैकडाउन में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप टूर्नामेंट के पहले राउंड में हुए एजे स्टाइल्स vs शिंस्के नाकामुरा के मैच के शुरू होने से पहले यह घोषणा की गई कि द फिनोमेनल वन को स्मैकडाउन का हिस्सा बनाया जा चुका है। एजे स्टाइल्स ने यह मैच जीतकर टूर्नामेंट में अभी भी बने हुए हैं और यह देखना रोचक होगा कि आगे WWE उन्हें किस तरह बुक करने वाला है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 कारणों के बारे में बात करने वाले हैं कि क्यों एजे स्टाइल्स को स्मैकडाउन का हिस्सा बनाया गया।5.एजे स्टाइल्स को नया WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनाने के लिएIt's down to 4️⃣.Here's how things stand in the #ICTitle tournament. #SmackDown pic.twitter.com/NoxxbdrvLH— WWE (@WWE) May 23, 2020एजे स्टाइल्स को स्मैकडाउन में भेजने का शायद यही कारण है कि WWE उन्हें नया इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बना सके। आपको बता दें स्टाइल्स पहले राउंड में शिंस्के नाकामुरा को हरा चुके हैं और इस टूर्नामेंट मेें आगे उनका मुकाबला इलायस से होने वाला है। इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि स्टाइल्स, इलायस को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना लेंगे और अफवाह है कि इस टूर्नामेंट के फाइनल में स्टाइल्स का मुकाबला डेनियल ब्रायन से होगा। एजे स्टाइल्स और डेनियल ब्रायन दोनों ही शानदार इन-रिंग परफॉर्मर हैं और टूर्नामेंट के फाइनल में इन दोनों सुपरस्टार्स का मुकाबला होता है फैंस को काफी मजा आने वाला है।