WWE Day 1 2022: 5 कारणों से ब्रॉक लैसनर ने WWE चैंपियनशिप को जीता

Day1 पीपीवी में नए WWE चैंपियन बने ब्रॉक लैसनर
Day1 पीपीवी में नए WWE चैंपियन बने ब्रॉक लैसनर

WWE Day1 के मैच कार्ड में 5 चैंपियनशिप मैचों को शामिल किया गया था, लेकिन रोमन रेंस (Roman Reigns) के बाहर होने के कारण यह संख्या केवल 4 ही रह गई। रेंस को COVID-19 रिपोर्ट पॉज़िटिव होने के कारण बाहर होना पड़ा है, वहीं उनके विरोधी ब्रॉक लैसनर को आखिरी मोमेंट पर WWE चैंपियनशिप मैच में शामिल किया गया।

Ad

असल में बिग ई का सामना सैथ रॉलिंस, केविन ओवेंस और बॉबी लैश्ले से होने वाला था, लेकिन लैसनर के शामिल होने से मैच बहुत दिलचस्प बन गया। जब मैच में 5 टॉप लेवल के रेसलर्स फाइट कर रहे हों तो रिंग में तगड़े एक्शन का देखा जाना तय हो जाता है।

Ad

उम्मीद के अनुसार मैच बहुत शानदार साबित हुआ, जिसके अंत में लैसनर ने बिग ई को पिन करने के बाद WWE चैंपियनशिप बेल्ट अपने नाम कर ली है। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 कारणों के बारे में कि क्यों लैसनर को WWE चैंपियनशिप जीत के लिए बुक किया गया है।

#)ब्रॉक लैसनर की बॉबी लैश्ले के साथ WWE WrestleMania फ्यूड को सेट-अप करने के लिए

Ad

बॉबी लैश्ले ने साल 2018 में WWE में वापसी की थी और तभी से उनके ब्रॉक लैसनर के साथ ड्रीम मैच की उम्मीद की जाने लगी थी। दोनों MMA बैकग्राउंड से आते हैं, प्रो रेसलिंग में बहुत सालों का अनुभव है और ताकत के मामले में दोनों करीब-करीब एक समान हैं। इन्हीं कारणों की वजह से फैंस दोनों को आमने-सामने आते देखना चाहते थे।

हालांकि Day1 पीपीवी के मेन-इवेंट में दोनों आमने-सामने आए और एक-दूसरे पर मूव्स भी परफॉर्म किए, लेकिन उनकी वन-ऑन-वन भिड़ंत फैंस को एक अलग तरह का मजा देकर जाएगी। अब लैसनर के WWE चैंपियन बनने के बाद कयास लगाए जाने लगे हैं कि Royal Rumble मैच को जीतकर बॉबी लैश्ले WrestleMania 38 में लैसनर को चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं। मगर इस बीच यह भी देखना दिलचस्प होगा कि लैसनर की रोमन रेंस के साथ फ्यूड को किस तरीके से बुक किया जाएगा।

#)Day1 पीपीवी को एक यादगार मोमेंट की जरूरत थी

Ad

चूंकि Day1 पीपीवी नए साल के दिन आयोजित हो रहा था और यह WWE का साल का सबसे पहला इवेंट भी रहा, इसलिए इसमें कुछ धमाकेदार और यादगार चीज़ का देखा जाना तय था। अगर ब्रॉक लैसनर इस मैच में शामिल ना हुए होते तो बॉबी लैश्ले को इस मैच में जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। मगर लैसनर की स्टार पावर ने इस मैच में चार चाँद लगा दिए हैं और साथ ही उनकी WWE चैंपियनशिप जीत ने साल के सबसे पहले प्रो रेसलिंग इवेंट को वाकई में यादगार बना दिया है, जिससे फैंस आने वाले कई सालों तक Day1 पीपीवी को याद रखेंगे।

#)WWE को बिग ई से ज्यादा स्टार वैल्यू वाले चैंपियन की जरूरत थी

Ad

इस बात में कोई संदेह नहीं कि साल 2020 पूरे विश्व के लिए एक अभिशाप की तरह रहा। उसी तरह उस साल WWE को भी काफी नुकसान झेलना पड़ा, लेकिन 2021 में स्थिति थोड़ी बेहतर हुई और कंपनी के बड़े अधिकारियों को 2022 के और भी शानदार रहने की उम्मीद होगी।

जिस तरह कोई रेसलर बहुत निचले लेवल से संघर्ष करते हुए प्रो रेसलिंग के टॉप पर पहुंचता है, उसी तरह 2022 को आगे चलकर यादगार बनाने के लिए उसकी अच्छी शुरुआत होनी जरूरी थी। बिग ई एक टैलेंटेड रेसलर हैं और अच्छे चैंपियन भी, लेकिन इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि अच्छी व्यूअरशिप के लिए WWE को एक लैसनर जैसे अच्छी स्टार वैल्यू वाले चैंपियन की जरूरत थी।

#)ब्रॉक लैसनर को इस समय फैंस से बहुत सपोर्ट मिल रहा है

Ad

WrestleMania 36 में ड्रू मैकइंटायर के हाथों WWE चैंपियनशिप हारने के बाद ब्रॉक लैसनर का कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो गया था। उन्होंने उसके करीब डेढ़ साल बाद SummerSlam 2021 में वापसी की और रिटर्न के बाद उनके सबसे पहले दुश्मन रोमन रेंस बने।

चूंकि रोमन इस समय WWE के सबसे बड़े हील सुपरस्टार हैं, इसलिए लैसनर को उस फ्यूड में एक बेबीफेस के रूप में प्रदर्शित किया गया। लैसनर उन सुपरस्टार्स में से एक हैं, जिन्होंने WWE में अधिकांश समय एक हील सुपरस्टार का किरदार निभाया है, मगर इस समय बेबीफेस के रूप में भी फैंस उन्हें बहुत पसंद कर रहे हैं। जब किसी रेसलर को फैंस से इतना सपोर्ट मिल रहा हो तो जरूर उनकी चैंपियनशिप जीत WWE के लिए फायदे का सौदा साबित होगी।

#)ब्रॉक लैसनर के WWE चैंपियन बनने से Raw की रेटिंग्स में सुधार आएगा

Ad

पिछले कुछ समय से SmackDown, WWE का नंबर-1 शो बना हुआ है। जिसका Raw पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ा है और रेड ब्रांड की रेटिंग्स और व्यूअरशिप में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। इस साल व्यूअरशिप से लेकर 18-49 डेमोग्राफिक्स के मामले में Raw बहुत निचले स्तर पर जा पहुंची है।

चूंकि WWE चैंपियनशिप बेल्ट, Raw ब्रांड का हिस्सा है, इसलिए ब्रॉक लैसनर के चैंपियन बनने से रेड ब्रांड को फायदा होना तय है। उम्मीद होगी कि लैसनर का फेम और उनकी स्टार पावर Raw को आने वाले महीनों में अविश्वसनीय फायदा पहुंचाने वाली है।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications