WWE Day1 के मैच कार्ड में 5 चैंपियनशिप मैचों को शामिल किया गया था, लेकिन रोमन रेंस (Roman Reigns) के बाहर होने के कारण यह संख्या केवल 4 ही रह गई। रेंस को COVID-19 रिपोर्ट पॉज़िटिव होने के कारण बाहर होना पड़ा है, वहीं उनके विरोधी ब्रॉक लैसनर को आखिरी मोमेंट पर WWE चैंपियनशिप मैच में शामिल किया गया।असल में बिग ई का सामना सैथ रॉलिंस, केविन ओवेंस और बॉबी लैश्ले से होने वाला था, लेकिन लैसनर के शामिल होने से मैच बहुत दिलचस्प बन गया। जब मैच में 5 टॉप लेवल के रेसलर्स फाइट कर रहे हों तो रिंग में तगड़े एक्शन का देखा जाना तय हो जाता है।WWE@WWE#TheBeast is unleashed! Who can stop @BrockLesnar?!#WWEDay19:38 AM · Jan 2, 20223027507#TheBeast is unleashed! Who can stop @BrockLesnar?!#WWEDay1 https://t.co/Ta6XQK2Z06उम्मीद के अनुसार मैच बहुत शानदार साबित हुआ, जिसके अंत में लैसनर ने बिग ई को पिन करने के बाद WWE चैंपियनशिप बेल्ट अपने नाम कर ली है। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 कारणों के बारे में कि क्यों लैसनर को WWE चैंपियनशिप जीत के लिए बुक किया गया है।#)ब्रॉक लैसनर की बॉबी लैश्ले के साथ WWE WrestleMania फ्यूड को सेट-अप करने के लिएTyler Elliott@cool_elliott@wwe perfect setting to make @fightbobby vs @BrockLesnar at wrestlemania happen since Brock is the new wwe champion make Bobby lashley win the royal rumble lashley challenges Brock at wrestlemania for the wwe championship #wwe #wwedreammatch9:28 AM · Jan 2, 2022@wwe perfect setting to make @fightbobby vs @BrockLesnar at wrestlemania happen since Brock is the new wwe champion make Bobby lashley win the royal rumble lashley challenges Brock at wrestlemania for the wwe championship #wwe #wwedreammatchबॉबी लैश्ले ने साल 2018 में WWE में वापसी की थी और तभी से उनके ब्रॉक लैसनर के साथ ड्रीम मैच की उम्मीद की जाने लगी थी। दोनों MMA बैकग्राउंड से आते हैं, प्रो रेसलिंग में बहुत सालों का अनुभव है और ताकत के मामले में दोनों करीब-करीब एक समान हैं। इन्हीं कारणों की वजह से फैंस दोनों को आमने-सामने आते देखना चाहते थे।हालांकि Day1 पीपीवी के मेन-इवेंट में दोनों आमने-सामने आए और एक-दूसरे पर मूव्स भी परफॉर्म किए, लेकिन उनकी वन-ऑन-वन भिड़ंत फैंस को एक अलग तरह का मजा देकर जाएगी। अब लैसनर के WWE चैंपियन बनने के बाद कयास लगाए जाने लगे हैं कि Royal Rumble मैच को जीतकर बॉबी लैश्ले WrestleMania 38 में लैसनर को चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं। मगर इस बीच यह भी देखना दिलचस्प होगा कि लैसनर की रोमन रेंस के साथ फ्यूड को किस तरीके से बुक किया जाएगा।