WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) अब एक फ्री एजेंट बन चुके हैं। कुछ हफ्ते पहले स्मैकडाउन (SmackDown) में रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप में हार झेलने के बाद से ही ब्रायन WWE टीवी पर नजर नहीं आए हैं।.@WWERomanReigns wasn't satisfied with his #UniversalTitle match victory...he wanted to end @WWEDanielBryan's career! #SmackDown @WWECesaro @WWEUsos pic.twitter.com/Du3UDfQKOx— WWE (@WWE) May 1, 2021उनके रेंस के खिलाफ मैच में शर्त रखी गई थी कि अगर ब्रायन को हार मिली तो उन्हें SmackDown को छोड़कर जाना होगा। अभी भी फैंस उम्मीद लगाए बैठे हैं कि एक छोटा ब्रेक लेने के बाद ब्रायन कंपनी के साथ नई डील साइन कर सकते हैं। अगर उनकी वापसी हुई भी तो वो SmackDown में परफॉर्म नहीं कर पाएंगे।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब अंडरटेकर WWE में अपने कैरेक्टर से बाहर आएयानी वापसी करने पर उनके सामने रॉ (Raw) या फिर NXT में जाने का विकल्प भी खुला होगा। इस आर्टिकल में हम उन 5 बड़ी वजहों के बारे में आपको बताएंगे कि क्यों ब्रायन को Raw के बजाय WWE NXT का रुख करना चाहिए।ये भी पढ़ें: द अंडरटेकर और उनकी पत्नी से जुड़ी 4 बातें जो आपने कभी नहीं सुनी होंगीWWE NXT के क्रूज़रवेट डिविजन में कई यादगार मैच लड़ सकते हैंHas this title ever been in the limelight so much before? This is the moment when this title is shining the most in history. Title match in the main event. I feel very confident tonight.@WWE @WWENXT pic.twitter.com/bDK5hQAgOt— KUSHIDA (@KUSHIDA_0904) May 12, 2021अन्य टॉप WWE सुपरस्टार्स की तुलना में छोटा कद होने के बावजूद डेनियल ब्रायन ने अपार सफलता पाई है। येस मूवमेंट के लीडर का साइज़ किसी क्रूज़रवेट सुपरस्टार जैसा है। वहीं साल 2016 में WWE ने Cruiserweight Classic टूर्नामेंट का आयोजन करवा कर क्रूज़रवेट डिविजन की वापसी करवाई थी। दुर्भाग्यवश उससे कुछ समय पहले ही चोट के कारण ब्रायन रिटायरमेंट ले चुके थे।अब अगर वो प्रोमोशन के साथ नई डील साइन करते हैं तो उन्हें क्रूज़रवेट डिविजन में काफी सफलता मिल सकती है, जिसके शोज़ NXT के अंतर्गत आते हैं। ब्रायन पिछले एक दशक में WWE में सबसे बेहतरीन टेक्निकल रेसलर्स में से एक रहे हैं और NXT क्रूज़रवेट चैंपियन कुशिडा और सेंटोस एस्कोबार जैसे बड़े स्टार्स के खिलाफ उनके मैच यादगार बन सकते हैं।ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जो बहुत जल्दी इस दुनिया को अलविदा कह गएWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।