WWE समरस्लैम (SummerSlam) 2021 में जॉन सीना (John Cena) और रोमन रेंस (Roman Reigns) के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच बुक किया जा चुका है। हालांकि, फिन बैलर अभी भी इस मैच में जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं। आपको बता दें, कुछ हफ्ते पहले SmackDown में फिन बैलर और रोमन रेंस के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग हुआ था। हालांकि, बैरन कॉर्बिन की वजह से फिन बैलर यह कॉन्ट्रैक्ट नहीं साइन कर पाए थे।this photo is sending me for some reason. 😭😭#wwe #romanreigns #finnbalor pic.twitter.com/N6yqBGF2vk— chey 🦋 (@womenswrestli17) August 7, 2021इसके बाद जॉन सीना मौके का फायदा उठाकर कॉन्ट्रैक्ट साइन करते हुए रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने में कामयाब रहे थे। हालांकि, अभी भी फिन बैलर के इस मैच में शामिल होने की संभावना बनी हुई है। इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि WWE SummerSlam में होने जा रहे यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में फिन बैलर को शामिल करके इसे ट्रिपल थ्रेट मैच बनाने का फैसला कर सकती है।हालांकि, इस मैच में फिन बैलर को शामिल करने की गलती नहीं करनी चाहिए। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE SummerSlam में होने जा रहे यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में फिन बैलर को शामिल नहीं किया जाना चाहिए।5- WWE SummerSlam के बाद फिन बैलर और यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का मैच कराना सही रहेगाWWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और फिन बैलरजॉन सीना के ठीक विपरीत फिन बैलर एक फुल टाइम WWE सुपरस्टार हैं। आपको बता दें, जॉन सीना ने WWE में वापसी जरूर की है लेकिन वह ज्यादा समय तक WWE प्रोग्रामिंग का हिस्सा नहीं रहेंगे। यही कारण है कि फिन बैलर को SummerSlam 2021 के बाद यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में शामिल करना सही रहेगा। अभी यह कहना जल्दबाजी होगी लेकिन इस बात की संभावना ज्यादा है कि रोमन रेंस SummerSlam में जॉन सीना को हराकर अपना टाइटल रिटेन कर लेंगे।#SmackDown In A #Nutshell: Contract Signing Fallout Friday - https://t.co/wb2Nwczn3m#FinnBálor #JohnCena #RomanReigns #SummerSlam #WWE pic.twitter.com/8E7k0LhDgJ— Ringside Intel (@RingsideIntel) August 7, 2021वहीं, इस पीपीवी के बाद रोमन रेंस, फिन बैलर को यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में मौका दे सकते हैं। वैसे भी, फिन बैलर वर्तमान समय में ही रोमन रेंस के खिलाफ फ्यूड में आ चुके हैं इसलिए SummerSlam 2021 के बाद WWE को रोमन रेंस vs फिन बैलर का मैच बिल्ड करने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी होगी।