पिछले कई महीनों से जॉन सीना की WWE में वापसी की खबरें सामने आ रही थीं। अब आखिरकार मनी इन द बैंक (Money in the Bank) पीपीवी में 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन ने वापसी कर अफवाहों को सच का रूप दिया है। साथ ही उन्हें क्राउड ने भी जबरदस्त तरीके से चीयर किया।IT'S BEEN TOO LONG IS DAMN RIGHT.@JohnCena is HERE AT #MITB!!! pic.twitter.com/lieZcdQ3Zr— WWE (@WWE) July 19, 2021Money in the Bank पीपीवी के मेन इवेंट में हुए WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के दखल के कारण रोमन रेंस (Roman Reigns) की ऐज (Edge) पर जीत के बाद जॉन की वापसी को देख ट्राइबल चीफ चौंक उठे थे।इस बीच रिंग में झड़प तो नहीं हुई, लेकिन जॉन के कन्फ्रंटेशन ने स्थिति को स्पष्ट कर दिया था कि अब आने वाले हफ्तों में क्या होने वाला है। इस आर्टिकल में हम जॉन सीना की WWE में वापसी के 5 कारणों से आपको अवगत कराने वाले हैं।WWE में ज्यादा बड़े स्टेज पर रोमन रेंस vs जॉन सीना मैच के लिए2017 vs. 2021 pic.twitter.com/pcjfJEUMUT— Ryan Satin (@ryansatin) July 19, 2021जॉन सीना और रोमन रेंस इससे पहले No Mercy 2017 में एक-दूसरे का सामना कर चुके हैं, जहां रेंस को जीत मिली थी। उस समय दोनों के बीच कई यादगार प्रोमो और सैगमेंट्स देखने को मिले और मैच भी अच्छा रहा। फिर भी कुछ लोगों का मानना था कि इस मैच को और भी बड़े स्टेज पर होना चाहिए था। पिछले साल रोमन के हील टर्न के बाद उनका बेबीफेस जॉन सीना के खिलाफ मुकाबला काफी लोगों के लिए ड्रीम मैच से कम नहीं है।चार साल पहले भी उनकी फ्यूड शानदार रही, लेकिन अब परिस्थितियां पूरी तरह बदल चुकी हैं। एक तरफ मौजूदा समय में WWE के सबसे बड़े हील सुपरस्टार रेंस होंगे, वहीं दूसरी ओर WWE इतिहास के सबसे सफल बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक जॉन और ये एक ऐसा मुकाबला होगा, जिसे कोई भी मिस नहीं करना चाहेगा।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!