WWE द्वारा इस सप्ताह आयोजित रॉ ब्रांड के एपिसोड में शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair), नटालिया (Natalya) और नाया जैक्स (Nia Jax) के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला था। इस मैच में नाया जैक्स ने जीत हासिल की थी और अब इनका सामना रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए बैकलैश पीपीवी 2020 में असुका से होगा। इस मैच को लेकर सभी प्रो रेसलिंग फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित हैं।What will happen when #WWERaw #WomensChampion @WWEAsuka defends her title against The #IrresistibleForce @NiaJaxWWE at #WWEBacklash? pic.twitter.com/gDG6ZoXJDM— WWE (@WWE) May 26, 2020ये भी पढ़ें: 3 चीजें जो रे मिस्टीरियो के रिटायरमेंट सेरेमनी के दौरान देखने को मिल सकती हैंइस आर्टिकल में हम उन 5 बड़े कारणों के बारे में बात करेंगे कि क्यों WWE ने बैकलैश पीपीवी 2020 में रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए नाया जैक्स और असुका के बीच मैच बुक किया है।WWE सुपरस्टार नाया जैक्स सबसे अच्छा विकल्प हैनाया जैक्सरॉ ब्रांड में इस समय रॉ विमेंस चैंपियनशिप स्टोरीलाइन के लिए कोई बेहतरीन विकल्प मौजूद नहीं है। बहुत से प्रो रेसलिंग फैंस को यह लग रहा था कि WWE की क्रिएटिव टीम असुका और शायना बैज़लर के बीच मैच बुक कर सकती है लेकिन कंपनी ने यह मैच बुक नहीं किया। शायना बैज़लर को रेसलमेनिया 36 में रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए बैकी लिंच के साथ हुए मैच में हार का सामना करना पड़ा था और अगर बैकलैश पीपीवी में भी मैच बुक करने के बाद शायना हार जाती तो इनके गिमिक को बहुत नुकसान होता। इस वजह से कंपनी ने असुका और नाया जैक्स के बीच मैच बुक किया क्योंकि कोई और अच्छा विकल्प मौजूद नहीं है।ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस से जुड़ी 5 बैकस्टेज कहानियां जो आपको जरूर जाननी चाहिएUnfortunately I didn’t have relatives climb the ladder for me. So all I can do is keep winning until I get there myself. #RAW https://t.co/kM2a7b1gjS— Shayna Baszler (@QoSBaszler) May 25, 2020WWE इस मैच की मदद से अन्य डिवीजन को बाहर कर सकता हैनटालियाWWE के रॉ विमेंस डिवीजन में बेहतरीन विमेंस रेसलर्स मौजूद है। कंपनी ने बैकलैश पीपीवी 2020 में रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए असुका और नाया जैक्स के बीच इसलिए मैच बुक है ताकि अन्य विमेंस रेसलर्स जैसे लिव मॉर्गन, नटालिया आदि को विमेंस चैंपियन को चैलेंज करने के लिए तैयार किया जा सके।Cinched in EXTRA sharp.#WWERaw #TripleThreat @NatbyNature pic.twitter.com/yTp6yWBcLO— WWE Universe (@WWEUniverse) May 26, 2020ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ WWE कपल जिन्होंने कभी एक स्टोरीलाइन में साथ काम नहीं किया