रेसलमेनिया (WrestleMania 37) का समापन हो चुका है और WWE के इस सबसे बड़े इवेंट के दूसरे दिन कई बेहतरीन मैच देखने को मिले। खासकर, शो के मेन इवेंट में हुआ रोमन रेंस (Roman Reigns) vs ऐज (Edge) vs डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) का मैच काफी शानदार रहा और इस मैच को जीतकर रोमन ने अपना यूनिवर्सल टाइटल रिटेन किया। WrestleMania नाईट 2 के दौरान ही असुका (Asuka) vs रिया रिप्ली (Rhea Ripley) के बीच Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच देखने को मिला।ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 37 नाईट 2 में हुए सभी चैंपियनशिप मैचों और उनके नतीजों पर एक नजर#RheaRipley defeats #Asuka to win the #RAW Women's Championship at #WWE #WrestleMania pic.twitter.com/yWcL0nC2bW— Ringside News (@ringsidenews_) April 12, 2021इस मैच के दौरान इन दोनों ही सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। हालांकि, अंत में रिया रिप्ली, असुका को हराते हुए ग्रैंडेस्ट स्टेज पर नई Raw विमेंस चैंपियन बनी। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WrestleMania 37 नाईट टू में रिया रिप्ली, असुका को हराकर नई Raw विमेंस चैंपियन बनी।5- WrestleMania 37 में Raw विमेंस टाइटल हारने वाली असुका का चैंपियन के रूप में रन काफी साधारण रहा थाअसुकाबैकी लिंच WWE से ब्रेक लेने से पहले अपना Raw विमेंस टाइटल असुका को सौंप कर चली गई थी। फैंस को उम्मीद थी कि असुका, बैकी लिंच के जैसी ही बेहतरीन चैंपियन साबित होंगी। हालांकि, असुका Raw विमेंस चैंपियन के रूप में प्रभावित नहीं कर पाई। असुका के चैंपियन के रूप में साधारण रन के पीछे WWE क्रिएटिव टीम का भी हाथ था जिन्होंने असुका की काफी खराब बुकिंग की थी।ये भी पढ़ें: 3 बहुत बड़ी गलतियां जो WWE ने WrestleMania 37 के नाईट 1 में की हैंShe Is Definitely The Future Of Women's Wrestling 🔥😎💪🏻 #RheaRipley #WrestleMania37 #wrestlemania pic.twitter.com/4RpA6u7GSu— Bollywood Lover (@TrendingBollyw2) April 12, 2021यही कारण है कि रिया रिप्ली WrestleMania 37 के दूसरे दिन असुका को हराते हुए नई Raw विमेंस चैंपियन बनने में कामयाब रही। यह देखना रोचक होगा कि रिया रिप्ली नए चैंपियन के रूप में फैंस को कितना प्रभावित कर पाती हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।