रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) में रोमन रेंस (Roman Reigns) और (Cesaro) सिजेरो के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। मुकाबला काफी ज्यादा बढ़िया साबित हुआ। इसे पीपीवी के सबसे बेहतर मैचों में गिना जाएगा। रोमन रेंस ने सिजेरो को भी टॉप रेसलर की तरह दिखाने में मदद मिली। साथ ही इससे रेंस के प्रदर्शन में भी सुधार आया।अंत में जाकर रोमन रेंस ने अपने सबमिशन में सिजेरो को फंसाया। इस दौरान 'स्विस सुपरमैन' ने काफी कोशिश की लेकिन वो बच नहीं पाए। साथ ही रोमन रेंस ने अपने यूनिवर्सल टाइटल को रिटेन कर लिया। मैच के बाद जे उसो ने आकर रोमन का सम्मान किया। सैथ रॉलिंस ने चौंकाने वाली एंट्री की।We're already on the edge of our seats. 👀#WMBacklash #UniversalTitle @WWERomanReigns @WWECesaro @HeymanHustle pic.twitter.com/3JtgVxOmeN— WWE (@WWE) May 17, 2021ये भी पढ़ें:- 4 कारण क्यों बॉबी लैश्ले ने WrestleMania Backlash में ड्रू मैकइंटायर और ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर WWE चैंपियनशिप रिटेन कीउन्होंने यहां आकर सिजेरो पर बुरी तरह हमला किया। खैर, हर एक फैन के मन मे सवाल होगा कि आखिर क्यों रोमन रेंस ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में जीत दर्ज की। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 कारणों के बारे में बात करने वाले हैं जिनकी वजह से रोमन रेंस ने सिजेरो को हराकर यूनिवर्सल टाइटल को रिटेन किया।5- रोमन रेंस से टाइटल लेने के लिए WrestleMania Backlash सही पीपीवी नहीं थाWhat a BATTLE.The Head of the Table prevails at #WMBacklash! @WWERomanReigns @HeymanHustle @WWECesaro pic.twitter.com/XdiXBjXPjd— WWE (@WWE) May 17, 2021रोमन रेंस ने बतौर यूनिवर्सल चैंपियन काफी अच्छा काम किया है। उन्होंने कई यादगार मैच और स्टोरीलाइन दी है। ऐसे में देखा जाए तो जरूर ही रोमन ने बतौर यूनिवर्सल चैंपियन शानदार काम किया है। अगर उनके शानदार टाइटल रन का अंत WrestleMania Backlash में होता तो शायद ये खराब चीज़ रहती।ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस के 'शील्ड' भाई ने WWE WrestleMania Backlash में मचाया भयंकर बवाल, दुश्मन का हाथ तोड़कर चैंपियन को दी चेतावनी?WWE को अगर रोमन रेंस से टाइटल छीनना है तो उन्हें किसी बड़े इवेंट का इंतजार करना होगा। WWE ये बात काफी अच्छे से जानता है। इसके चलते ही उन्होंने टाइटल चेंज के लिए WrestleMania Backlash को नहीं चुना। साथ ही रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियन बनाए रखने का निर्णय लिया।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।