रोमन रेंस (Roman Reigns) और जॉन सीना (John Cena) के बीच WWE समरस्लैम (SummerSlam) में मैच देखने को मिलेगा। दरअसल, पहले यह मुकाबला नहीं होने वाला था लेकिन स्मैकडाउन (SmackDown) में सीना ने सभी को चौंकाया। रोमन रेंस और फिन बैलर (Finn Balor) के कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग के दौरान बैरन कॉर्बिन (Baron Corbin) ने आकर पूर्व NXT चैंपियन पर हमला किया।इसके बाद जॉन सीना ने एंट्री की और बैरन कॉर्बिन को निशाना बनाया और उनकी बुरी हालत कर दी। फिन बैलर ने कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया था और उनकी जगह जॉन सीना ने साइन कर दिया। पॉल हेमन ने एडम पीयर्स से इसकी शिकायत भी की थी लेकिन उन्होंने बताया कि अब यह मैच आधिकारिक रूप से तय हो गया है।Your official #SummerSlam poster is HERE. The #UniversalTitle will be on the line at Your Summer Vacation Destination when @JohnCena challenges @WWERomanReigns, streaming LIVE, August 21 on @peacockTV in the U.S. and @WWENetwork everywhere else. @HeymanHustle pic.twitter.com/kfFTCp1KPS— WWE (@WWE) July 31, 2021सभी के मन में सवाल होगा कि रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच मैच क्यों बुक किया गया है। कुछ ऐसे कारण है जिनकी वजह से WWE ने बड़ा यूनिवर्सल टाइटल मैच तय किया है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 कारणों के बारे में बात करने वाले हैं जिनकी वजह से रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच बुक किया गया।5- रोमन रेंस को जॉन सीना जैसे बड़े WWE दिग्गज पर जीत से काफी फायदा होगाIT'S OFFICIAL.@JohnCena will challenge @WWERomanReigns w/ @HeymanHustle for the Universal Championship at @SummerSlam! pic.twitter.com/ad8lROtA2A— WWE on FOX (@WWEonFOX) July 31, 2021रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच मैच जरूर रोचक रहेगा। इस मैच में जॉन सीना जरूर कड़ी प्रतियोगिता दे सकते हैं। रोमन रेंस ने अब तक बतौर यूनिवर्सल चैंपियन काफी अच्छा काम किया है। हालांकि, उन्हें अपना कद बढ़ाने के लिए बड़े स्टार्स पर जीत की जरूरत है। रोमन रेंस ने हाल ही में ऐज को भी हराया था।रोमन रेंस ने अंडरटेकर और जॉन सीना जैसे बड़े स्टार्स को हराकर ही WWE में अपना कद बढ़ाया है। एक टॉप हील बनने के लिए उन्हें फैंस के सबसे पसंदीदा WWE स्टार्स को पराजित करना होगा। रोमन रेंस ने यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद डेनियल ब्रायन, ऐज, केविन ओवेंस और ड्रू मैकइंटायर जैसे टॉप बेबीफेस स्टार्स को हराया है। अगर वो जॉन सीना को भी हरा देंगे तो उन्हें भविष्य में काफी फायदा मिलेगा।