WWE SmackDown का एपिसोड जबरदस्त रहा। इस एपिसोड में कई शानदार चीज़ें देखने को मिली। रोमन रेंस (Roman Reigns) की वापसी हुई और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) भी नजर आए। दरअसल, स्मैकडाउन (SmackDown) की शुरुआत रेंस और लैसनर के सैगमेंट से हुई। इस दौरान ट्राइबल चीफ ने लैसनर पर एक जबरदस्त सुपरमैन पंच लगा दिया।बाद में बैकस्टेज सैगमेंट में एडम पीयर्स (Adam Pearce) ने बताया कि रोमन रेंस के लिए रॉयल रंबल (Royal Rumble) में विरोधी की जरूरत है। मेन इवेंट के बाद सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने रोमन रेंस के रूम में एंट्री की और यहां से दोनों के बीच मैच टीज़ हो गया है। WWE on Fox के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के बीच Royal Rumble में यूनिवर्सल टाइटल मैच का ऐलान कर दिया था।WWE@WWE#SmackDown @WWERomanReigns @WWERollins8:29 AM · Jan 8, 202268451056😮#SmackDown @WWERomanReigns @WWERollins https://t.co/luRLozWoPtबाद में उन्होंने पोस्ट को डिलीट कर दिया। हालांकि, उन्होंने संकेत दे दिए हैं कि रेंस का अगले इवेंट में रॉलिंस से मैच हो सकता है। कुछ ऐसे कारण हैं जिनसे WWE ने ट्राइबल चीफ और Raw सुपरस्टार के बीच दुश्मनी शुरू करने का निर्णय लिया है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 कारणों के बारे में बात करने वाले हैं जिनकी वजह से रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के बीच WWE Royal Rumble में मैच हो सकता है।5- WWE SmackDown में रोमन रेंस के लिए बेहतर विकल्प नहीं है👑Adam Goldberg @adamgoldberg28ITS HAPPENING! SETH ROLLINS VS ROMAN REIGNS AT THE ROYAL RUMBLE #SmackDown8:28 AM · Jan 8, 20228412ITS HAPPENING! SETH ROLLINS VS ROMAN REIGNS AT THE ROYAL RUMBLE #SmackDown https://t.co/0HvALwxUuuब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के बीच पहले ही मैच तय हो गया था। इसी वजह से रोमन रेंस का लैसनर के खिलाफ Royal Rumble में मैच होना मुश्किल था। SmackDown में रोमन के लिए ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) सबसे बेहतर विकल्प रहते लेकिन अभी वो चोटिल हैं। इसी कारण वो एक्शन से दूर हैं। SmackDown में बड़े सुपरस्टार्स की कमी थी और इसी कारण सैथ रॉलिंस को चुना गया।वो कुछ समय पहले तक WWE चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन का हिस्सा थे लेकिन उस फिउड का अंत हो गया था। इसी वजह से सैथ के पास कोई भी बड़ी स्टोरीलाइन नहीं थी और इसी कारण WWE ने उन्हें रोमन के अगले विरोधी के रूप में चुनने का निर्णय लिया है। रोमन को इससे एक बेहतर विकल्प मिल जाएगा।