रोमन रेंस (Roman Reigns) और ऐज (Edge) के बीच WWE मनी इन द बैंक (Money In The Bank) पीपीवी के मेन इवेंट में मैच देखने को मिला था। इस मैच ने सभी को प्रभावित किया। मुकाबला थोड़ा धीमा रहा था लेकिन अंत ने सभी का ध्यान खींचा। ऐज ने मैच जीतने की पूरी कोशिश की और वो जीत के काफी करीब भी आ गए थे। इसके बावजूद सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने उनकी मेहनत खराब कर दी।रेफरी चोटिल थे और सैथ रॉलिंस ने मैच में आकर ऐज पर हमला किया। रोमन रेंस ने इसका फायदा उठाकर ऐज को धराशाई किया और फिर मैच जीतकर यूनिवर्सल टाइटल को रिटेन किया। मैच के बाद ऐज और सैथ रॉलिंस का ब्रॉल हुआ। इसके अलावा जॉन सीना ने वापसी करते हुए रोमन रेंस समेत सभी फैंस को सरप्राइज दिया।No amount of “fight” will prepare you. No amount of “hope” will deliver a win. You will be beaten. You will be pinned. You will acknowledge me. And they will celebrate me. TONIGHT and FOREVER. #MITB#AndStill #ReignsvsEdge pic.twitter.com/VpFydRhLuS— Roman Reigns (@WWERomanReigns) July 18, 2021हर एक फैन के मन में सवाल होगा कि आखिर किन कारणों से रोमन रेंस को ऐज पर जीत मिली। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 कारणों के बारे में बात करने वाले हैं जिनकी वजह से Money in the Bank पीपीवी में रोमन रेंस ने ऐज को हराकर अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन कर लिया।5- WWE दिग्गज जॉन सीना और रोमन रेंस के बीच यूनिवर्सल टाइटल मैच बुक करने के लिएIT'S BEEN TOO LONG IS DAMN RIGHT.@JohnCena is HERE AT #MITB!!! pic.twitter.com/lieZcdQ3Zr— WWE (@WWE) July 19, 2021रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच अब मैच देखने को मिल सकता है। जॉन सीना ने मेन इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के बाद वापसी करते हुए सभी को चौंका दिया। दोनों सुपरस्टार्स के बीच पहले भी मैच देखने को मिल चुके हैं। हालांकि, अब चीज़ें बदल गई है और इस वजह से फैंस उनके बीच फिर मैच देखना चाहते थे।रोमन रेंस अब हील बन चुके हैं और उनके पास यूनिवर्सल चैंपियनशिप है। उनकी पिछली स्टोरीलाइन उतनी खास नहीं थी क्योंकि दोनों बेबीफेस थे और उनके बीच चैंपियनशिप के लिए मैच नहीं हो रहा था। अब उनके बीच सही तरह से मैच देखने को मिल सकता है। WWE ने जॉन सीना और रोमन रेंस के मैच की राह को आसान करने के लिए ट्राइबल चीफ को चैंपियन बनाए रखा।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!