WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) शायद वह वजह हैं जिनकी वजह से Money in the Bank 2021 में ऐज यूनिवर्सल चैंपियन बनने से चूक गए थे। आपको बता दें, इस शो के मेन इवेंट में ऐज (Edge) का मुकाबला यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) से हुआ था।हालांकि, मैच में सैथ रॉलिंस के दखल की वजह से ऐज को हार का सामना करना पड़ा था। आपको बता दें, सैथ रॉलिंस इस पीपीवी के दौरान हुए मेंस Money in the Bank लैडर मैच को नहीं जीत पाए थे और देखा जाए तो इस पीपीवी में हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच से सैथ रॉलिंस का कोई लेना-देना नहीं था।इसके बावजूद भी उन्होंने इस मैच में दखल देकर इस मैच के रिज़ल्ट को प्रभावित किया। सैथ ने जरूर काफी सोच-समझकर यह कदम उठाया होगा। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों Money in the Bank 2021 में ऐज को सैथ रॉलिंस की वजह से हार मिली।5- WWE SummerSlam 2021 में ऐज के खिलाफ मैच लड़ने के लिए"Whoever wins that #UniversalChampionship Match tonight, I'm not waitin'. I'm next in line. I'M NEXT IN LINE!" - @WWERollins #MITB pic.twitter.com/mhLmlGTk3M— WWE Universe (@WWEUniverse) July 19, 2021ऐज वर्तमान समय में WWE में लैजेंड बन चुके हैं और 47 साल की उम्र में भी उनके इन-रिंग परफॉर्मेंस में कोई कमी नहीं आई है। वहीं, सैथ रॉलिंस मॉर्डन एरा के लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक हैं जिनकी इन-रिंग स्किल्स के साथ-साथ प्रोमो स्किल्स भी काफी कमाल की है।I had heard they were going with Edge vs Bryan for SummerSlam but this works too— Daniel Wood (@JustDanWood) June 21, 2021ऐसा लग रहा है कि WWE क्रिएटिव टीम इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच बुक कर चुकी है। इन दोनों सुपरस्टार्स के लोकप्रिय होने की वजह से कंपनी को इस मैच को कराने के लिए किसी टाइटल की भी जरूरत नहीं है। फैंस भी यह मैच देखने के लिए जरूर उत्साहित होंगे।WWE शायद इस फ्यूड के जरिए रॉलिंस को लंबे समय तक मिड कार्ड सुपरस्टार्स के साथ काम करने का ईनाम भी देना चाहती है। आपको बता दें, सैथ रॉलिंस, ऐज से काफी प्रभावित हैं और यही कारण है कि सैथ में ऐज के गुण दिखाई देते हैं। ऐसा लग रहा है कि सैथ, ऐज के खिलाफ फ्यूड करने के लिए काफी उत्सुक हैं।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!