WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) ने Money in the Bank 2021 में ऐज (Edge) को हराकर अपना टाइटल रिटेन किया था। हालांकि, मैच के बाद जॉन सीना (John Cena) ने शानदार वापसी करते हुए ट्राइबल चीफ के सेलिब्रेशन में खलल डाली थी। इस शो के बाद हुए Raw के एपिसोड में जॉन सीना ने यह साफ कर दिया कि उनके अगले टारगेट रोमन रेंस हैं और वह उनके खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में लड़ते हुए दिखाई देंगे।देखा जाए तो जॉन सीना और रोमन रेंस के बीच SummerSlam फ्यूड पहले ही शुरू हो चुका है और फैंस इस बात को लेकर काफी उत्साहित हैं कि इस हफ्ते WWE SmackDown में उन्हें रोमन रेंस और जॉन सीना का आमना-सामना देखने को मिलेगा। देखा जाए तो इस वक्त इन दोनों सुपरस्टार्स का फ्यूड काफी शानदार लग रहा है।हालांकि, इस फ्यूड के अंत में रोमन द्वारा सीना को हराकर अपना टाइटल रिटेन करना चाहिए। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE SummerSlam 2021 में रोमन रेंस द्वारा जॉन सीना को हराकर अपना यूनिवर्सल टाइटल रिटेन करना चाहिए।5- WWE में जॉन सीना से पुराना बदला लेने के लिएरोमन रेंस और जॉन सीनापिछले दशक में WWE में रोमन रेंस और जॉन सीना का कई बार आमना-सामना हो चुका है और इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच आखिरी फ्यूड साल 2017 में देखने को मिला था। इस फ्यूड के दौरान सीना ने अपने प्रोमोज के जरिए रोमन की काफी बेइज्जती की थी और साधारण माइक-स्किल्स होने की वजह से रोमन ठीक तरह से सीना को जवाब नहीं दे पाए थे।हालांकि, इस फ्यूड के दौरान रोमन No Mercy 2017 में सीना को हराने में कामयाब रहे थे लेकिन सीना द्वारा दिए प्रोमोज से रोमन के कैरेक्टर को काफी नुकसान पहुंचा था।वर्तमान समय में रोमन में काफी ज्यादा बदलाव आ चुका है और अब उन्हें अपने प्रोमोज पर पहले से ज्यादा कंट्रोल है। यही कारण है कि SummerSlam 2021 में रोमन रेंस द्वारा सीना को हराकर अपना टाइटल रिटेन करने की जरूरत है ताकि वह सीना से पुराना बदला ले सकें।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!