एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी के शुरू होने में कुछ ही घंटे रह गए हैं और इस पीपीवी में कुछ अच्छे मैच होने जा रहे हैं लेकिन हैरानी की बात यह है कि रोमन रेंस, ड्रू मैकइंटायर, द फीन्ड, ब्रॉक लैसनर, गोल्डबर्ग और जॉन सीना जैसे बड़े सुपरस्टार्स इस पीपीवी का हिस्सा नहीं हैं।इसके अलावा अभी तक इस पीपीवी के मैच कार्ड में रॉ और स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच को शामिल नहीं किया गया और शायद इस पीपीवी में हमें ये दोनों चैंपियनशिप डिफेंड होते हुए देखने को मिले। यह भी पढ़े: 10 बड़े सुपरस्टार्स जिन्हें रिलीज करने के बाद WWE दोबारा कंपनी में वापस लेकर आईनिश्चय ही, एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी में बड़े सुपरस्टार्स के शामिल न होने से अधिकतर फैंस के मन में कई सवाल उठ रहे होंगे और इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे कारणों के बारे में बात करने वाले हैं कि क्यों बड़े सुपरस्टार्स एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी का हिस्सा नहीं हैं।#5.उनके रेसलमेनिया 36 प्रोगाम की पहले ही घोषणा की जा चुकी है।Wrestlemania 36. Tampa Florida. Charlotte Flair, you nightmare has arrived. pic.twitter.com/qvmwDJQyCw— Kev 🖤🤍 (@PaigesRiptide) March 7, 2020कई बड़े रेसलमेनिया मैचों की या तो घोषणा हो चुकी है या फिर आने वाले हफ्तों में उनकी घोषणा हो जाएगी। कंपनी ने एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी से बड़े सुपरस्टार्स को दूर रखने का फैसला इसलिए किया ताकि वह इस दौरान बाकी मैचों का सही तरह से बिल्ड अप कर सके।उदाहरण के लिए, यह बात सभी को पता है कि ब्रॉक लैसनर रेसलमेनिया 36 में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ अपना यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करने जा रहे हैं, हालांकि, अभी तक यह बात किसी को पता नहीं है कि रेसलमेनिया 36 में यूएस चैंपियनशिप मैच में कौन-कौन सा सुपरस्टार्स शामिल होने वाला है। इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए ही कंपनी ने एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी से बड़े सुपरस्टार्स को दूर रखने का फैसला किया।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं