WWE Royal Rumble 2022 में विमेंस रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच का आयोजन किया गया। इस मैच की शुरुआत साशा बैंक्स (Sasha Banks) और मेलिना (Melina) ने की थी। इस मैच में वर्तमान सुपरस्टार्स के साथ-साथ कई दिग्गज भी हिस्सा लेते हुए नजर आए। लिव मॉर्गन (Liv Morgan) और बियांका (Bianca Belair) जैसी सुपरस्टार्स बड़े दावेदार के रूप में मैच में उतरी थीं। हालांकि, अंत में, रोंडा राउजी (Ronda Rousey), शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) को एलिमिनेट करके मैच जीतने में कामयाब रही थीं। View this post on Instagram Instagram Postबता दें, रोंडा ने इस मैच में 28वें नंबर पर एंट्री की थी और मैच में कुल 3 एलिमिनेशन करते हुए वो यह मैच जीतने में कामयाब रही थीं। देखा जाए तो रोंडा के Royal Rumble विजेता बनने के साथ ही रोमांच काफी बढ़ चुका है और यह देखना रोचक होगा कि रोंडा WrestleMania में WWE की कौन सी विमेंस चैंपियनशिप को चैलेंज करने वाली हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों रोंडा राउजी विमेंस Royal Rumble विजेता बनीं।5- WWE में Ronda Rousey की वापसी को यादगार बनाने के लिए उन्हें Royal Rumble विजेता बनाया गया View this post on Instagram Instagram Postरोंडा राउजी ने इस साल Royal Rumble मैच के जरिए WWE में वापसी करने से पहले अपना आखिरी मैच साल 2019 में WrestleMania 35 के मेन इवेंट में लड़ा था। WrestleMania 35 में रोंडा विनर टेक्स ऑल मैच में बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर का सामना करती हुई दिखाई दी थीं। देखा जाए तो रोंडा की काफी लंबे समय बाद WWE में वापसी हुई है।शायद यही कारण है कि रोंडा राउजी की लंबे समय बाद कंपनी में वापसी को यादगार बनाने के लिए उन्हें इस साल विमेंस Royal Rumble मैच विजेता बनाया गया है। यह कहना गलत नहीं होगा कि रोंडा के वापसी करके 2022 विमेंस Royal Rumble विजेता बनने से सभी हैरान रह गए हैं और यह देखना रोचक होगा कि वो इस साल WrestleMania में विमेंस चैंपियन बन पाती हैं या नहीं।