WWE रॉ (Raw) के इस हफ्ते के एपिसोड के दौरान हमें कई नए मैच देखने को मिले। इनमें डेमियन प्रीस्ट (Damien Priest) और ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) बनाम बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) और शेमस (Sheamus) शामिल है। इस मैच के साथ साथ हमें एक ऐसा मैच देखने को मिला जिसकी उम्मीद बेहद कम थी।WWE SummerSlam में अपनी Raw विमेंस चैंपियनशिप को डिफेंड करने वाली निकी A.S.H ने उस मैच के अपने विरोधी रिया रिप्ली के साथ एक टैग टीम के तौर पर काम करने की इच्छा जाहिर की। रिया ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया और ये दोनों शायना बैजलर और नाया जैक्स से इस शो में एक मैच लड़ती हुई नजर आईं।इस जोड़ी के काम को देखते हुए, आइए आपको उन कारणों के बारे में बताते हैं जिनके आधार पर इन्हें आनेवाले समय में एक साथ काम करना ही चाहिए।#5 WWE सुपरस्टार्स निकी A.S.H और रिया रिप्ली के किरदार अलग हैंThe team of #NikkiASH & @RheaRipley_WWE got a big win over former @WWE Women's Tag Team Champions @NiaJaxWWE & @QoSBaszler!#WWERaw pic.twitter.com/Z1fO1s9CTm— WWE (@WWE) August 26, 2021रिया रिप्ली और निकी A S H का किरदार बिल्कुल वैसा ही है जैसे आरकेब्रो में रिडल और रैंडी ऑर्टन। एक तरफ जहाँ रैंडी और रिया काफी सीरियस मिजाज वाले रेसलर्स हैं जबकि निकी और रिडल मजाकिया किरदार करते हैं। इनमें से कोई भी ऐसा नहीं है जो फैंस के बीच लोकप्रिय और उनका प्रिय ना हो।रैंडी और रिडल की तरह ही ये टैग टीम भी फैंस को मजाकिया पल प्रदान कर सकती है। इनके साथ आने से विमेंस डिवीजन में और खासकर विमेंस टैग टीम डिवीजन में जिस प्रकार से टैलेंट और मैचों का अभाव देखने को मिला है उसे कुछ हद तक पूरा किया जा सकेगा। ये दोनों डिवीजन के लिए फायदेमंद रहेंगी।