WWE सुपरस्टार्स रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) & डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) WrestleMania BackLash में आखिरकार नए SmackDown टैग टीम चैंपियंस बनने में कामयाब रहे। आपको बता दें, इस बाप-बेटे की जोड़ी ने रॉबर्ट रूड & डॉल्फ जिगलर को हराकर टैग टीम टाइटल्स पर कब्जा किया। रे & डॉमिनिक को चैंपियन बनते हुए देखना काफी यादगार पल था और नए टैग टीम चैंपियंस को फैंस के साथ-साथ रेसलिंग की दिग्गज हस्तियों से भी बधाईयां मिल रही हैं।ये भी पढ़ें: WrestleMania BackLash में जीत के बाद WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले के लिए 5 संभावित प्रतिदंद्वीआपको बता दें, यह रे मिस्टीरियो के WWE करियर की 5वीं टैग टीम टाइटल्स जीत है जबकि डॉमिनिक मिस्टीरियो ने अपने करियर में पहली बार टैग टीम टाइटल्स पर कब्जा किया है। यह देखना रोचक होगा कि रे मिस्टीरियो & डॉमिनिक नए SmackDown टैग टीम चैंपियंस के रूप में कितना प्रभावित कर पाते हैं। इस आर्टिकल में 5 ऐसे कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों रे मिस्टीरियो & डॉमिनिक WrestleMania BackLash में नए SmackDown टैग टीम चैंपियंस बने।5- WWE इतिहास में रे मिस्टीरियो & डॉमिनिक को पहले बाप-बेटे की जोड़ी के रूप में टैग टीम चैंपियंस बनाने के लिए#AndNEW!!!The first father-son tag team champions in WWE history! #WMBacklash @reymysterio @DomMysterio35 pic.twitter.com/J7leo8xz94— WWE (@WWE) May 17, 2021रे मिस्टीरियो & डॉमिनिक को SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच में शामिल ही इसलिए किया गया था ताकि उन्हें WWE इतिहास का पहला ऐसा बाप-बेटे की जोड़ी बनाया जा सके जिन्होंने टैग टीम चैंपियनशिप जीता हो। यही कारण है कि WrestleMania BackLash में ये दोनों नए SmackDown टैग टीम चैंपियंस बनने में कामयाब रहे।ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania BackLash में हुए सभी चैंपियनशिप मैच और उनके नतीजों पर एक नजरइससे पहले भी WWE में कई बाप-बेटे की स्टोरीलाइंस देखने को मिल चुके हैं लेकिन अकसर उन्हें साथ में कम्पीट करते हुए नहीं देखा गया था। हालांकि, यह संभव इसलिए हो पाया क्योंकि रे मिस्टीरियो ने 46 साल के उम्र में भी खुद को फिट बनाए रखा है। फैंस हमेशा से ही रे मिस्टीरियो को डॉमिनिक के साथ मिलकर टैग टीम चैंपियंस बनते हुए देखना चाहते थे और आज उनकी यह इच्छा पूरी हो चुकी है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं