इस हफ्ते की रॉ, मनी इन द बैंक को ध्यान में रखते हुए उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है। लेकिन WWE हमेशा से आख़िरी लम्हेंवक्त पर कुछ ऐसा कर देता है, जिससे पूरा WWE यूनिवर्सल हैरान रह जाता है।किसी अन्य मैच से अधिक सभी का ध्यान फिलहाल एजे स्टाइल्स और सैथ रॉलिंस के बीच मैच पर है। आपको याद दिला दें कि मनी इन द बैंक पीपीवी में इनके बीच यूनिवर्सल टाइटल मैच होना है। मौजूदा समय की बात करें तो ये दोनों सबसे लोकप्रिय WWE सुपरस्टार्स हैं।दोनों बेबीफेस सुपरस्टार की भूमिका निभा रहे हैं। इसलिए सवाल खड़े होने लगे हैं कि यूनिवर्सल चैंपियनशिप इन्हीं दो बेबीफेस सुपरस्टार्स के बीच ही चलती रही, तो इस चैंपियनशिप का भविष्य ख़तरे में पड़ सकता है।इस आर्टिकल में हम ऐसे पांच बड़े कारणों पर चर्चा करने वाले हैं जो दर्शाते हैं कि एजे स्टाइल्स यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच से पहले हील टर्न लेने वाले हैं।# एजे स्टाइल्स ने कर दी है हील टर्न लेने की शुरुआतThings are getting out of control in a HURRY at this contract signing!! #Raw @WWERollins @AJStylesOrg pic.twitter.com/VPI37pYSgd— WWE (@WWE) April 30, 2019एजे स्टाइल्स ने हील टर्न लेने के अभी तक कोई पुख्ता संकेत नहीं दिए हैं। लेकिन वो हील सुपरस्टार बनने की राह पर चल पड़े हैं। इस हफ्ते रॉ में हुई हाथापाई की शुरुआत एजे स्टाइल्स ने की थी। लेकिन WWE की रणनीति यह नहीं है कि एक वार से ही स्टाइल्स को हील टर्न दे दिया जाए।यह कहना गलत नहीं है कि फैंस फिलहाल सैथ रॉलिंस को एजे स्टाइल्स से अधिक पसंद कर रहे हैं। इसलिए रॉलिंस को हील टर्न देने की रणनीति उल्टी भी पड़ सकती है। कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग के दौरान एजे स्टाइल्स ने पहले हाथ उठाया था कि उन्हें आने वाले समय में हील टर्न लेने में आसानी हो सके।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।