5 WWE Superstars जिन्होंने The Undertaker की पीट-पीटकर बुरा हाल किया हुआ है

WWE
WWE में कई सुपरस्टार्स ने की है द अंडरटेकर की हालत खराब

WWE Superstars Beatdown The Undertaker: द अंडरटेकर (The Undertaker) प्रो रेसलिंग इतिहास के सबसे महान इन रिंग परफ़ॉर्मर्स में से एक, जिन्होंने अपने करियर में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की और ऐसे कई रिकॉर्ड बनाए, जिन्हें तोड़ पाना लगभग असंभव है।

Ad

3 दशकों तक चले लंबे इन रिंग करियर में उन्होंने कई दिग्गज सुपरस्टार्स के साथ रिंग साझा किया और उन्हें हराया भी। द डैडमैन लंबाई और ताकत के मामले में हमेशा अपने प्रतिद्वंदियों पर भारी पड़ते नजर आए। इस दौरान उनकी भिड़ंत ऐसे भी कई सुपरस्टार्स से हुई जो उनपर भारी पड़े। इसी कारण कई मैचों और सैगमेंट्स में अंडरटेकर के दुश्मनों ने उनकी पीट-पीटकर बुरी हालत कर दी थी।

इस आर्टिकल में उन कुछ सुपरस्टार्स के बारे में जानते हैं जिन्होंने अंडरटेकर का WWE रिंग में पीट-पीटकर बुरा हाल कर दिया था।

#) 5,4&3 - पूर्व WWE चैंपियंस रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज़ ने द अंडरटेकर को सिखाया था सबक

youtube-cover
Ad

इस बात से हम सभी वाकिफ हैं कि पिछले एक दशक में अंडरटेकर ने अधिकांश मौकों पर WWE में एक पार्ट-टाइम सुपरस्टार की भूमिका निभाई। साल 2013 के समय में द शील्ड (रोमन रेंस, डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस) के सामने जो भी आ रहा था, उसे मुंह की खानी पड़ रही थी।

अप्रैल 2013 में हुए SmackDown के एपिसोड के लिए द डैडमैन और डीन एम्ब्रोज़ का मैच बुक किया गया। यह मैच अच्छा था और अंत में द फिनॉम ने जीत दर्ज की थी। हालांकि, जैसे ही एम्ब्रोज़ ने अंडरटेकर के सबमिशन मूव पर टैप आउट किया, तभी रोमन और रॉलिंस ने बिना देरी किए दिग्गज सुपरस्टार पर बुरी तरह अटैक कर दिया।

इस झड़प में बैरिकेड टूटा, स्टील चेयर्स से बुरी तरह अटैक हुआ और अंत में शील्ड ने टेकर को अनाउंस टेबल पर अपना ट्रेडमार्क ट्रिपल बॉम्बलगाया। WWE Hall of Famer की हालत इस खतरनाक अटैक से काफी ज्यादा खराब हो गई।

2)द ग्रेट खली ने भी की है पूर्व WWE चैंपियन द अंडरटेकर की हालत खराब

youtube-cover
Ad

द ग्रेट खली ने 7 अप्रैल, 2006 के SmackDown एपिसोड में अपना WWE डेब्यू किया और आते ही उन्होंने अंडरटेकर पर जोरदार अटैक किया। खली के एक ही ब्रेन चॉप मूव्स से द डैडमैन धराशाई हो गए थे।

इनके बीच WWE में कई दिलचस्प मैच देखे गए और भारतीय सुपरस्टार ने कई बार अंडरटेकर को हराया हुआ है। इनके बीच सबसे दिलचस्प मुकाबला अगस्त 2006 में हुआ और उस 'Last Man Standing' मैच में रिंग में चारों ओर खून ही खून नजर आ रहा था।

1) WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन भी द अंडरटेकर की पिटाई कर चुके हैं

youtube-cover
Ad

द अंडरटेकर को किसी कारणवश ही द डैडमैन कहा जाता है और कास्केट मैचों से उनका बहुत पुराना नाता रहा है। एक ऐसा ही मैच No Mercy 2005 में देखने को मिला। हैंडीकैप कास्केट मैच में बॉब ऑर्टन और रैंडी ऑर्टन के खिलाफ जीत दर्ज करना अंडरटेकर के लिए आसान नहीं था।

बाप-बेटे की जोड़ी किसी तरह अपने दुश्मन को कास्केट में बंद करने में सफल रही और उसके बाद जो हुआ, उसे देख फैंस अपनी आंखों पर विश्वास नहीं कर पाए। ऑर्टन ने कास्केट को तेल से भिगोया और उसमें लाइटर से आग लगा दी। कास्केट का धूं-धूं कर जलना WWE के सबसे यादगार मोमेंट्स में से एक बना। WWE में टेकर और ऑर्टन के बीच हुई दुश्मनी काफी यादगार रही है।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications