WWE दुनिया के सबसे पुराने प्रो रेसलिंग प्रोमोशंस में से एक है और आज दुनिया का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट ब्रांड कहलाता है। समय के साथ विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) के प्रोमोशन में जगह बनाना रेसलर्स के लिए ज्यादा मुश्किल होता गया है।WWE मेन रोस्टर में आने के लिए रेसलर्स को डेवलपमेंटल ब्रांड में अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत होती है। पिछले एक दशक से उस डेवलपमेंटल ब्रांड की भूमिका NXT निभा रहा है, जिसमें आज के WWE के कई टॉप लेवल के सुपरस्टार्स काम कर चुके हैं। खास बात यह है कि NXT के पास सभी डिवीजंस के लिए अलग टाइटल्स मौजूद हैं।काफी संख्या में सुपरस्टार्स ऐसे हैं जो ना तो NXT और ना ही मेन रोस्टर में चैंपियन बन पाए, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने दोनों जगहों पर टाइटल्स जीते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में डालते हैं नजर उन 5 सुपरस्टार्स पर जो NXT के साथ WWE चैंपियन भी बन चुके हैं।WWE सुपस्टार सैथ रॉलिंसGiveMeSport WWE@GiveMeSportWWEOn this day five years ago - WrestleMania 31 had one of the best, most surprising Mania endings in history.Seth Rollins cashed in his Money In The Bank contract to a HUGE pop and won the WWE World Heavyweight Title. 🔥7:18 AM · Mar 29, 2020829188On this day five years ago - WrestleMania 31 had one of the best, most surprising Mania endings in history.Seth Rollins cashed in his Money In The Bank contract to a HUGE pop and won the WWE World Heavyweight Title. 🔥 https://t.co/dvza1PGDNnसैथ रॉलिंस ने साल 2010 में WWE को जॉइन किया, करीब 2 साल डेवलपमेंटल ब्रांड में काम करने के बाद 2012 में उनका मेन रोस्टर डेब्यू हुआ। उनके मेन रोस्टर डेब्यू से कुछ महीने पहले ही NXT चैंपियनशिप बेल्ट का अनावरण किया गया। कम ही लोग इस बात से वाकिफ होंगे कि NXT टाइटल को जीतने वाले सबसे पहले सुपरस्टार रॉलिंस ही रहे।Survivor Series 2012 में मेन रोस्टर में आने के समय भी NXT टाइटल उन्हीं के पास था, मगर उसके कुछ दिन बाद ही टाइटल हार बैठे। वहीं साल 2014 में उन्हें सिंगल्स पुश मिलना शुरू हुआ और द अथॉरिटी की मदद से वो कंपनी के टॉप हील सुपरस्टार्स में से एक के रूप में उभर कर सामने आए।Wrestle Features@WrestleFeaturesSeth Rollins has had some absolutely incredible matches at #SummerSlam over the years. 2014: Vs. Ambrose 2015: Vs. Cena2016: Vs. Balor2017: Teaming with Ambrose Vs. The Bar2018: Vs. Ziggler 2019: Vs. Lesnar 2020: Vs. Dom Mysterio11:26 AM · Aug 6, 20211408180Seth Rollins has had some absolutely incredible matches at #SummerSlam over the years. 2014: Vs. Ambrose 2015: Vs. Cena2016: Vs. Balor2017: Teaming with Ambrose Vs. The Bar2018: Vs. Ziggler 2019: Vs. Lesnar 2020: Vs. Dom Mysterio https://t.co/dtXHgku2VHवो WrestleMania 31 में अपने Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट को कैशइन कर पहली बार WWE चैंपियन बने। वहीं Money in the Bank 2016 में उन्होंने दूसरी बार इस बेल्ट को जीता। इसके अलावा वो 2 बार WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप बेल्ट को भी जीत चुके हैं।