एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी अब कुछ समय दूर है और इस इवेंट के बाद रेसलमेनिया की तैयारी देखने को मिलेगी। फैंस इस शो के लिए ज्यादा उत्साहित नहीं है लेकिन कंपनी के लिए यह अहम इवेंट है। WWE ने एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी में कुछ बड़े मैच तय किये हैं। इन मुकाबलों के नतीजे रेसलमेनिया पर असर डाल सकते हैं।कंपनी ने शो के लिए ट्रेडिशनल एलिमिनेशन चैंबर मैच के अलावा सिंगल्स मैच भी तय किये हैं। फैंस इस समय इवेंट के लिए ज्यादा हाइप नहीं है क्योंकि WWE को तैयारी के लिए ज्यादा समय नहीं मिला। कंपनी इसके बाद भी इवेंट को शानदार बना सकता है।ये भी पढ़ें:- 3 बड़े सुपरस्टार्स जो WrestleMania 36 से पहले वापसी कर सकते हैअगर कंपनी रेसलमेनिया के लिए हाइप बनाना चाहती है तो उन्हें चैंबर को जबरदस्त बनाना होगा। इस वजह से उन्हें कुछ सरप्राइज बुक करने होंगे जिससे फैंस चौंक जाए। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 चौंकाने वाली चीज़ो के बारे में जो एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी में देखने को मिल सकती है।#5 ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराने के बाद सिजेरो, सैमी जेन और शिंस्के नाकामुरा अलग हो जाएBraun Strowman as the #WWE Intercontinental Champion? Yes please! #SmackDownOnFox #SmackDown pic.twitter.com/MHFmIoaOR5— Sportskeeda Wrestling (@SKProWrestling) January 11, 2020एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी में ब्रॉन स्ट्रोमैन अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को 3-ऑन-वन हैंडीकैप मैच में डिफेंड करने वाले हैं। नाकामुरा, सिजेरो और सैमी जेन लंबे समय से एक साथ है और यह बात तो यह है कि एक समय बाद वह अलग हो जाएंगे। ऐसे में एलिमिनेशन चैंबर तीनों को अलग करने के लिए सबसे बढ़िया जगह है। अगर वह ब्रॉन स्ट्रोमैन को हरा देते हैं तो यह बड़ा शॉक होगा और इसके बाद तीनों दोस्त अलग होते हैं तो यह उससे भी बड़ा सरप्राइज माना जाएगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं