इस हफ्ते रॉ पहले से ज़्यादा धमाकेदार होने वाली है और उसकी एक से ज़्यादा वजह है। एक तो रॉ रीयूनियन में कई रेसलर्स और लैजेंड्स वापसी कर रहे हैं तो वहीँ कुछ ऐसे पल भी हैं जिनके बारे में आप स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी रेसलिंग पर पढ़ सकते हैं। इनमें कुछ ऐसे पलों के बारे में बात की गई है जिसको सभी काफी पसंद करेंगे और जिनका होना बिल्कुल मुमकिन है। वहीँ दूसरी तरफ हम बात करेंगे ऐसे पलों की जिनके बारे में किसी ने अनुमान नहीं लगाया है और जिनका होना संभव है।ये भी पढ़ें: WWE में बूगीमैन द्वारा किए गए 5 घिनौने कामआइए नज़र डालते हैं उन पलों पर:#5 स्टिंग एक बिना बताए सैगमेंट में आकर अंडरटेकर को मैच के लिए चैलेंज करना5 Major signs that Sting may return to face The Undertaker later this year https://t.co/6Jiv5w78GA— doris russell (@Doris19555) July 15, 2019एक्सट्रीम रूल्स में जब अंडरटेकर रिंग की तरफ बढ़ रहे थे तो उनकी एंट्री में कौवों की आवाज़ आई थी। इसको समझने में किसी को देर नहीं लगनी चाहिए कि कंपनी अब फैंस को उनका ड्रीम मैच देना चाहती है। ऐसा करने के लिए शो से अच्छा प्लेटफॉर्म नहीं होगा। वैसे भी स्टिंग अगर बिना बताए आ जाते हैं तो उससे ना सिर्फ सैगमेंट बेहतर हो जाएगा बल्कि शो को भी फायदा होगा।ये भी पढ़ें: 5 कारण जो बताते हैं कि क्यों केविन ओवेंस ने डॉल्फ जिगलर को Extreme Rules में कुछ सेकेंड्स में हरायाअब आप ही सोचिए कि एक ऐसा मैच जिसको लेकर ना सिर्फ फैंस बल्कि खुद रेसलर्स भी काफी उत्साहित हैं, उसको करवाना कंपनी की तरफ से एक अच्छा कदम होगा। इस मैच का रोमांच एक अलग स्तर पर होगा, और चाहे इसको देखने के लिए हमें रेसलमेनिया का इंतज़ार करना पड़े, फैंस इंतज़ार करने से नहीं कतराएंगे।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं