Survivor Series के बाद Raw और SmackDown में हो सकती है चौंकाने वाली चीज़ें

Enter caption

हम इस आर्टिकल में बात करने वाले उन चौंकाने वाली चीज़ों की जोकि अब सर्वाइवर सीरीज़ के बाद रॉ और स्मैकडाउन लाइव में देखने को मिल सकती हैं। हालांकि सर्वाइवर सीरीज़ अपने आप में ही बहुत चौंकाने वाली थी क्योंकि रॉ ने बिना कोई मैच हारे स्मैकडाउन पर क्लीन स्वीप जीत हासिल की।

Ad

अब यहाँ से WWE क्या करेगा वो देखना मज़ेदार होगा क्योंकि अब कंपनी को अपने एक और PPV TLC के लिए भी माहौल तैयार करना है। तो आइये आपको बताते हैं 5 चौंकाने वाली चीज़ें जो सर्वाइवर सीरीज़ के बाद रॉ और स्मैकडाउन लाइव में हो सकती है।


#5 टूट सकती है बॉबी रूड और चैड गेबल की जोड़ी

Expect this strange alliance of Roode and Gable to come to an end next week

बॉबी रूड और चैड गैबल की जोड़ी अचानक बनी थी। किसी को भी ये उम्मीद नहीं थी कि ये दोनों रैसलर्स एक टीम में होंगे। और अगर आप इस टीम को लड़ते देख कर खुश हो रहे हैं और भविष्य के लिए उम्मीदें लगा रहे हैं तो रुक जाइये। क्योंकि हर टीम कभी न कभी टूटती ही है और ये टीम भी जल्द ही टूट की कागार पर पहुँच सकती है।

Ad

WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

#4 'द बार' को चुनौती देगी 'द सैनिटी'

Expect the insane ones to finally rise to the occasion and challenge the blue brand's tag-team champion

स्मैकडाउन 1000 में 'द बिग शो' की दखलंदाज़ी के बाद 'द न्यू डे' को हराकर 'द बार' स्मैकडाउन लाइव टैग टीम चैंपियनशिप जीतने में कामयाब हो पाई। साथ ही सैनिटी ने भी कुछ महीने पहले तक मेन रोस्टर्स में अच्छा समय बिताया जिसके बाद वो 'द न्यू डे' समेत कई टीमों से भीड़े।

Ad

लम्बे समय से सैनिटी को कम करके आँका जा रहा है और शायद अब समय बदलने वाला है। अब सैनिटी ही एकमात्र ऐसी टीम बची है जिसके साथ 'द बार' लड़ सकती है। क्योंकि 'द बार' अब लगभग अपने हर दुश्मन के साथ अपना हिसाब बराबर कर चुकी है- 'द न्यू डे', 'द उसोज़', अब केवल सैनिटी बची है जिससे 'द बार' को भिड़वाया जा सकता है।

#3 'ऑथर्स ऑफ़ पेन' को चुनौती देंगे 'द रिवाइवल'

Expect The Revival to step-up and challenge AOP next week on Raw

कुछ हफ़्तों पहले मंडे नाइट रॉ में ऑथर्स ऑफ़ पेन, सैथ रॉलिंस को 2-ऑन-1 हैंडीकैप मैच में हराकर रॉ टैग टीम टाइटल जीतने में कामयाब हुई थी। उसके बाद से ही विजेताओं का सारी ध्यान सर्वाइवर सीरीज़ पर था जहां उन्हें 'द बार' का सामना करना था।

Ad

लेकिन सर्वाइवर सीरीज़ जाने के बाद अब ऐसी उम्मीद लगाईं जा रही है कि 'द रिवाइवल' अगले हफ्ते रॉ में 'ऑथर्स ऑफ़ पेन' के सामने चुनौती पेश कर सकती है। इस बात की संभावना ना के बराबर है कि पहली बार अपना टाइटल बचा रहे ऑथर्स ऑफ़ पेन इस मैच को हारेंगे। सर्वाइवर सीरीज़ में AOP के 'द बार' को हराये जाने के बाद ये संभावनाएं और भी कम हो गयी हैं।

#2 टूट सकती है मैंडी रोज़ और सोन्या डेविल की जोड़ी

From a few weeks now WWE is teasing a potential break-up between the two women

मैंडी रोज़ फिलहाल WWE में गॉर्जियस गॉडेस का किरदार निभा रही हैं। दूसरी ओर उनकी टीम की साथी सोन्या डेविल MMA ऐस्क्यू फाइटर का किरदार निभा रही हैं। ये दोनों महिला रैसलर्स स्मैकडाउन लाइव में जिस तरह के अलग अलग किरदार निभाती हैं उसे दिखकर इन दोनों का एक टीम में हो सही लगता है। इब उस टीम में कुछ सही नहीं चल रहा है और जल्द ये टीम टूटते हुए दिख सकती है।

Ad

#1 आ सकते हैं NXT सुपरस्टार्स

Will any of the NXT Superstars will make their main-roster debut this week?

पिछले कुछ हफ़्तों से ऐसी खबरें आ रही हैं कि सर्वाइवर सीरीज़ खत्म होने के बाद WWE कंपनी में नए NXT सुपरस्टार्स को लाने की योजना बना रहा है। हालांकि NXT सुपरस्टार स्मैकडाउन और रॉ के मेन रोस्टर्स में WrestleMania के बाद जाते हैं लेकिन ख़बरों के अनुसार शायद इस बात WWE समय से पहले ही NXT सुपरस्टार्स को मेन रोस्टर्स में ले आएगा।

Ad

लेखक: केविन कूपर, अनुवादक: उदित अरोड़ा

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications