Surprises Can Happen Royal Rumble 2025: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble 2025) प्रीमियम लाइव इवेंट के आयोजन में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है। फैंस इवेंट के लिए बेहद उत्साहित हैं। इस शो को बड़े-बड़े सरप्राइज के लिए ही जाना जाता है और इस बार भी कुछ शॉकर देखने को मिल सकते हैं। इस आर्टिकल में हम 5 चौंकाने वाली चीजों के बारे में बात करेंगे, जो Royal Rumble 2025 इवेंट में देखने को मिल सकती हैं। 5- WWE Royal Rumble 2025 में रैंडी ऑर्टन का वापसी करके कोडी रोड्स के खिलाफ होना View this post on Instagram Instagram Postरैंडी ऑर्टन नवंबर 2025 से ही एक्शन से दूर हैं। केविन ओवेंस ने उनपर हमला करके उन्हें चोटिल कर दिया था। अब Royal Rumble 2025 में केविन का कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल के लिए लैडर मैच होगा। इस मुकाबले में रैंडी वापसी करके ओवेंस की हालत खराब कर सकते हैं। कोडी इसका फायदा उठाकर टाइटल रिटेन कर सकते हैं। इसके बाद अगर रैंडी हील टर्न लेते हुए अपने सबसे अच्छे दोस्त कोडी पर RKO लगा देते हैं, तो यह हैरानी वाली बात होगी। 4- मैट कार्डोना का Royal Rumble मैच द्वारा WWE में वापसी करना View this post on Instagram Instagram Postमैट कार्डोना ने WWE में ज़ैक रायडर के रूप में काम किया लेकिन 2020 में उन्हें रिलीज कर दिया गया था। इसके बाद ज़ैक ने अपने असली नाम मैट कार्डोना द्वारा काम किया। वो पिछले 5 साल में एक अलग ही लेवल के स्टार बन गए हैं। उन्होंने अपना कद बढ़ाकर साबित किया है कि वो WWE में बहुत बेहतर काम कर सकते हैं। अभी तक उनका रिटर्न देखने को नहीं मिला है लेकिन 2025 के मेंस Royal Rumble मैच में कार्डोना की वापसी हो सकती है। उन्होंने खुद वापसी की इच्छा जताई है। अगर वो आते हैं, तो यह काफी बड़ा शॉकर रहेगा। 3- WWE Royal Rumble 2025 में नए टैग टीम चैंपियन मिलना View this post on Instagram Instagram PostWWE ने Royal Rumble 2025 प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए एक तगड़ा टैग टीम चैंपियनशिप मैच बुक किया है। बता दें कि DIY अपनी चैंपियनशिप को मोटर सिटी मशीन गन्स के खिलाफ 2 आउट ऑफ 3 फॉल्स मैच में दांव पर लगाएंगे। यह मैच धमाकेदार हो सकता है। DIY को चैंपियन बने हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है और ऐसे में उनके टाइटल रिटेन रखने के चांस ज्यादा हैं। इन सभी चीजों के बावजूद अगर मोटर सिटी मशीन गन्स किसी तरह से जीत दर्ज करते हैं, तो यह चौंकाने वाली चीज होगी। 2- WWE दिग्गज एजे ली का विमेंस Royal Rumble मैच में ऐतिहासिक रिटर्न View this post on Instagram Instagram Postएजे ली ने WWE को 2015 में छोड़ दिया था और वो एक्शन से दूर हैं। सीएम पंक WWE में खराब रिश्ते होने के बावजूद वापस आए और फैंस इसी कारण उनकी पत्नी एजे को भी वापसी करते हुए देखना चाहते हैं। 2025 के विमेंस Royal Rumble मैच में कई सरप्राइज अपीयरेंस हो सकती है लेकिन अगर एजे ली आती हैं, तो यह पूरे मैच में चार चांद लगा देगा। यह सिर्फ विमेंस रंबल ही नहीं, बल्कि 2025 की सबसे ज्यादा चौंकाने वाली चीजों में से एक हो सकता है। 1- WWE दिग्गज द रॉक का Royal Rumble मैच का हिस्सा बनकर रोमन रेंस को एलिमिनेट करना View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस 2025 के Royal Rumble मैच में नज़र आने वाले हैं। फैंस उन्हें लेकर बेहद उत्साहित नज़र आ रहे हैं। वो इस मुकाबले को जीतने के प्रबल दावेदार हैं। सभी काफी समय से रोमन की द रॉक के साथ दुश्मनी देखना चाहते हैं। Raw Netflix डेब्यू द्वारा इसके चांस कम लग रहे थे लेकिन हो सकता है कि यह द रॉक का प्लान हो। अगर वो Royal Rumble मैच में आते हैं, तो यह ही ऐतिहासिक पल होगा। इसके बाद वो रेंस का साथ देने की एक्टिंग करके उन्हें एलिमिनेट कर सकते हैं। इस तरह से फैंस को मेंस Royal Rumble मैच का सबसे बड़ा सरप्राइज मिल सकता है।