WWE का अगला सबसे महत्वपूर्ण पीपीवी कुछ समय दूर है। WWE के 4 सबसे अहम और मुख्य पीपीवी है और इसमें Survivor Series का नाम शामिल है। 1987 से इस इवेंट का आयोजन किया जा रहा है और इसका काफी बड़ा इतिहास रहा है। सालों से इस पीपीवी में शानदार मैच देखने को मिले रहे हैं।इस साल Survivor Series पीपीवी में द अंडरटेकर का फेयरवेल देखने को मिलेगा। इसके साथ ही चैंपियंस vs चैंपियंस मैचों का आयोजन किया जाने वाला है। Raw और SmackDown के सुपरस्टार्स एक एलिमिनेशन मैच में भिड़ने वाले हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पीपीवी जरूर ही खास रह सकता है।TonightWWE PPVSurvivor series 2020The undertaker final farewellTeam raw vs team smackdown pic.twitter.com/PZokWWw9KW— Md Munna (@MdMunna93566636) November 22, 2020ये भी पढ़ें:- WWE Survivor Series 2020 प्रीव्यू: रोमन रेंस मचाएंगे बवाल, Raw और SmackDown के बीच होगी जबरदस्त जंग WWE हमेशा ही अपने बड़े पीपीवी में कुछ सरप्राइज प्लान करता है। इससे इवेंट चर्चा का विषय बन जाता है। 2020 के लगभग हर एक इवेंट में WWE ने किसी न किसी तरह से फैंस को चौंकाया है। कुछ ऐसा ही Survivor Series 2020 में देखने को मिल सकता है जहां फैंस को बड़े सरप्राइज दिए जाएं।इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 चौंकाने वाली चीज़ों के बारे में जो Survivor Series में देखने को मिल सकती हैं।5- लाना अपने शानदार प्रदर्शन से Survivor Series में टीम Raw को जीत दिलाएं“I want my happy ending” You got this @LanaWWE, always have your back ♥️ I love you so much. pic.twitter.com/rsTQxHUWwB— nicci / blissmas 🏳️‍🌈 (@woahalexabliss) November 21, 2020लाना को WWE पिछले कुछ समय से काफी अलग तरीके से बुक कर रहा है। वो लगातार मुकाबले हारते जा रही हैं और नाया जैक्स उन्हें 9 हफ्ते से टेबल पर पटक रही हैं। इसके चलते सबको लग रहा है कि WWE जरूर ही लाना के लिए भविष्य में कुछ बड़ा प्लान कर रहा है। हो सकता है कि लाना को Survivor Series में बड़ा मोमेंट मिले।विमेंस टीम Raw उतनी मजबूत नजर नहीं आ रही हैं। उनके पास नाया जैक्स और शायना बैजलर के रूप में सबसे बड़ी ताकत है। अगर वो दोनों एलिमिनेट हो जाती हैं और अंत में जाकर लाना अपने शानदार प्रदर्शन से Raw को महत्वपूर्ण जीत दिलाती हैं तो ये शॉक होगा।ये भी पढ़ें:- WWE Survivor Series 2020: 5 तरीके जिनसे रोमन रेंस vs ड्रू मैकइंटायर के मैच का अंत हो सकता है