WWE का प्रो रेसलिंग बिजनेस में बहुत बड़ा नाम है और वर्तमान समय में इस कंपनी के रोस्टर में दुनियाभर के सबसे बेहतरीन रेसलर्स मौजूद है। पिछले कुछ महीनों से कोरोना वायरस महामारी की वजह इस कंपनी में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिले है और इस समय कंपनी अपने टीवी शो एवं पीपीवी का आयोजन परफॉर्मेंस सेंटर में कर रही है ताकि कोई भी इस वायरस की चपेट में न आए।पॉल हेमन को पिछले महीने रॉ ब्रांड के एग्जीक्यूटीव डायरेक्टर पद हटा दिया गया था क्योंकि पिछले कुछ महीनों से रॉ टीवी शो की रेटिंग में लगातार कमी आ रही थी। वर्तमान समय में रॉ एवं स्मैकडाउन ब्रांड के क्रिएटिव हेड ब्रूस प्रिचर्ड है। रिपोर्ट्स के अनुसार पॉल हेमन WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर, शायना बैज़लर और एलिस्टर ब्लैक को लगातार बड़ा पुश देना चाहते थे लेकिन विंस मैकमैहन को पॉल हेमन का यह आइडिया पसंद नहीं आया। पॉल हेमन को रॉ ब्रांड के बड़े पद से हटाने के बाद विंस ने सभी स्टोरीलाइन और मैचों को अपने अनुसार बदल दिया ताकि टीवी शो की रेटिंग में सुधार किया जा सके।इस आर्टिकल में हम उन 5 काबिल WWE सुपरस्टार्स के बारें में बात करेंगे जिनके लिए कंपनी के पास कोई भी क्रिएटिव दिशा नहीं है।5- शोर्टी जीशोर्टी जीWWE स्टार शोर्टी जी बहुत ही काबिल सुपरस्टार हैं और इनकी रिंग स्किल लाजवाब है। इनका गिमिक हॉल ऑफ फेमर कर्ट एंगल की याद दिलाता है लेकिन कंपनी ने अभी तक इन्हें बड़ा पुश नहीं दिया है। इन्होंने NXT ब्रांड में बहुत अच्छा काम किया था। पिछले एक महीने से यह टीवी पर दिखाई नहीं दे रहे हैं और इसे देख लग रहा है कि कंपनी के पास उनके लिए कोई बड़ा प्लान नहीं है।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनके साथ विंस मैकमैहन की असली में लड़ाई हुई थी4- WWE सुपरस्टार हम्बर्टो कारिलोहम्बर्टो कारिलोवर्तमान समय में WWE स्टार हम्बर्टो कारिलो फैंस के बीच बहुत लोकप्रिय है और यह एक काबिल रेसलर है। जब इन्होंने पिछले साल मेन रोस्टर में डेब्यू किया था तो कंपनी ने इन्हें बहुत पुश दिया। कंपनी से मिले पुश की वजह से हम्बर्टो कारिलो ने अपने डेब्यू के कुछ समय बाद ही कंपनी के कई दिग्गज सुपरस्टार जैसे एजे स्टाइल्स, एंड्राडे और सैथ रॉलिंस के साथ काम किया लेकिन वर्तमान समय में कंपनी के पास इनके लिए कोई बड़ा प्लान नहीं है।Forgive @WWERollins for what he's going to do to @reymysterio in the future.#WWERaw pic.twitter.com/tm6aeyqOQd— WWE (@WWE) June 30, 2020ये भी पढ़ें: लंबे बालों में कैसे दिखेंगे ये WWE सुपरस्टार्स