WWE द्वारा आयोजित होने वाले स्मैकडाउन (SmackDown) ब्रांड के अगले एपिसोड में डेनियल ब्रायन और एजे स्टाइल्स के बीच मैच देखने को मिलेगा। यह मैच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप टूर्नामेंट का फाइनल मैच है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी ने इस मैच को पहले से ही शूट कर लिया है और इस वजह से इस मैच को लेकर फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित है। यह दोनों ही रेसलर्स बहुत काबिल है और फैंस को अच्छा मैच मिलने की पूरी उम्मीद है।Well now it's set. Bryan and AJ. WWE filmed the match this week, btw. Heard it was awesome.— Sean Ross Sapp of Fightful.com (@SeanRossSapp) May 30, 2020रेसलमेनिया 36 में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए डेनियल ब्रायन और सैमी जेन के बीच मैच हुआ था। इस मैच में सैमी जेन ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था और इसके बाद से ही यह दिग्गज सुपरस्टार टीवी पर दिखाई नहीं दे रहा था। तीन सप्ताह पहले WWE ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर यह घोषणा की थी कि सैमी जेन इस समय कोरोना वायरस महामारी की वजह से अपने घर पर है और वह टीवी पर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को डिफेंड नहीं कर पाएंगेइंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को डिफेंड नहीं कर पाने की वजह से कंपनी ने इस टाइटल को सैमी जेन से वापस ले लिया था। इसके बाद WWE ने स्मैकडाउन ब्रांड पर इस टाइटल के लिए टूर्नामेंट आयोजित कराने का फैसला किया और जो भी यह टूर्नामेंट जीतेगा वह नया इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बन जाएगा। WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स (Aj Styles) को रॉ ब्रांड से स्मैकडाउन ब्रांड में ड्राफ्ट कर दिया गया है। NEXT WEEK on #SmackDown: @WWEDanielBryan will battle @AJStylesOrg in the #ICTitle Tournament FINALS! How excited are YOU? 🔥 pic.twitter.com/NsRVg4JG1j— WWE (@WWEIndia) May 30, 2020ये भी पढ़ें-3 WWE सुपरस्टार्स जिनकी वापसी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैंइस आर्टिकल में हम उन 5 चीजों के बारें में बात करेंगे जो डेनियल ब्रायन के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतने के बाद देखने को मिल सकती है। 5- WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स के साथ फ्यूडएजे स्टाइल्स और डेनियल ब्रायनडेनियल ब्रायन और एजे स्टाइल्स के बीच पहले भी बेहतरीन और शानदार फ्यूड देखने को मिल चुकी है। इन दोनों रेसलर्स के बीच होने वाली फ्यूड की वजह से इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप की अहमियत स्मैकडाउन ब्रांड में बढ़ जाएगी और फैंस इस टाइटल के लिए होने वाले मैचों में भी अपनी पूरी दिलचस्पी दिखायेंगे। पिछले कुछ महीनों में इस टाइटल की लोकप्रियता फैंस की बीच कम हो गई है और डेनियल के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतने के बाद उन्हें अगर एजे स्टाइल्स के साथ फ्यूड में शामिल किया जाता है तो इस टाइटल की लोकप्रियता एक बार फिर फैंस की बीच बढ़ जाएगी।4- लार्स सुलिवन और डेनियल के बीच टाइटल के लिए मैचलार्स सुलिवन लार्स सुलिवन अभी भी WWE के मेन रोस्टर का हिस्सा है और कंपनी ने इन्हें अपनी वेबसाइट पर स्मैकडाउन सुपरस्टार के रूप में सूचीबद्ध किया हुआ है। पिछले कुछ समय से यह अफवाह आ रही है कि यह WWE दिग्गज सुपरस्टार जल्द ही रिंग में वापसी कर सकता है। अगर ऐसा होता है तो कंपनी को इन्हें डेनियल ब्रायन के साथ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन में शामिल करन चाहिए। ऐसा होने पर लार्स को भी बड़ा पुश मिल पाएगा।ये भी पढ़ें- AEW Dynamite रिजल्ट्स: दिग्गजों की हुई जबरदस्त भिड़ंत, जॉन मोक्सली को मिली बड़ी चेतावनी