WWE ने इस सप्ताह की शुरुआत में एक घोषणा की थी। इस घोषणा में कंपनी ने बताया था कि क्रिश्चियन (Christian) रॉ ब्रांड के आने वाले एपिसोड में दिखाई देंगे। इस एपिसोड में यह दिग्गज सुपरस्टार द पीप नामक शो को होस्ट करेंगे। इस शो में गेस्ट कंपनी के दिग्गज सुपरस्टार ऐज होंगे। क्रिश्चियन इस समय WWE बैकस्टेज नामक शो का हिस्सा है।ये भी पढ़ें-WWE SmackDown में भीषण कार हादसे में बुरी तरह जख्मी हुए इलायस के फ्यूचर पर अपडेट सामने आयाइस आर्टिकल में हम उन 5 बड़ी चीजों के बारे में बात करेंगे जो कंपनी क्रिश्चियन के रॉ ब्रांड में वापसी पर सकती है।5- WWE में एक और मैच की घोषणा View this post on Instagram Let me tell you about #KnightFight tonight 10/9c on @history A post shared by Jay 'Christian' Reso (@christian4peeps) on Feb 13, 2019 at 5:53pm PST2014 में क्रिश्चियन रॉ ब्रांड में बहुत अच्छा काम कर रहे थे और इस दौरान ही क्रिश्चियन को कंकशन हुआ था। इसके बाद कंपनी के मेडिकल स्टाफ ने इन्हें कुछ समय तक आराम करने के लिए कहा था ताकि यह दिग्गज सुपरस्टार जल्दी से जल्दी ठीक हो सके लेकिन ऐसा नहीं क्योंकि क्रिश्चियन की इंजरी कभी सही हुई नहीं और इन्हें रेसलिंग सन्यास लेना पड़ा।ये भी पढ़ें-WWE NXT रिजल्ट्स:कंपनी को नया चैंपियन मिला, ट्रिपल एच ने किया रिलीज हुए रेसलर को साइनक्रिश्चियन ने जब रेसलिंग से रिटायरमेंट ली तब इनके लिए कंपनी ने विदाई समारोह का आयोजन नहीं किया था और इसके साथ ही WWE ने इनके रिटायरमेंट की आधिकारिक रूप से घोषणा भी नहीं की थी। रेसलिंग से सन्यास लिए हुए इस सुपरस्टार को 6 साल हो चुके हैं। शायद यह दिग्गज सुपरस्टार अब कंपनी से एक मैच की मांग कर सकता है और यह मैच इनके रेसलिंग करियर का आखिरी मैच हो।4- WWE सुपरस्टार ऐज के साथ फिर पार्टनरशिपइस साल WWE द्वारा आयोजित किए रॉयल रंबल पीपीवी 2020 में ऐज ने चौंकाने वाली वापसी की थी और ऐज की चौंकाने वाली वापसी से सभी रेसलिंग फैंस बहुत ज्यादा चौंक गए थे। ऐज और क्रिश्चियन ने मिलकर टैग टीम डिविजन में भी बहुत अच्छा काम किया था। चोट के बाद डेनियल ब्रायन की भी वापसी देखने को मिली थी और इस वजह से क्रिश्चियन भी अपनी इंजरी सही होने के बाद वापसी कर सकते हैं। इसके साथ यह एक बार फिर ऐज के साथ मिलकर काम कर सकते हैं।ये भी पढ़े: 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने क्रिएटिव टीम के बेहतरीन आइडिया को ठुकरा दिया