WWE Royal Rumble इस साल 29 जनवरी (भारत में30 जनवरी 2022) को लाइव आने वाला है और फैंस ने इसे लेकर अभी से अनुमान लगाना शुरू कर चुके हैं। 1988 से शुरू होने के बाद से WWE में 34 रंबल इवेंट हुए हैं। WWE Royal Rumble में सभी सुपरस्टार को एक रिंग में देखने के लिए फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार करते हैं।Royal Rumble के मेन इवेंट में रंबल मैच होता है, जिसमें 30 मैन रॉयल रंबल मैच के विजेता को WrestleMania को मेन इवेंट में अपनी पसंद की चैंपियनशिप के खिलाफ मैच मिलता है। 2020 में हुए 33वें WWE Royal Rumble मैच को WWE के इतिहास में सबसे ग्रैंड माना जाता है।आइए जानते हैं उन 5 चीज़ों के बारे में जिन्होंने Royal Rumble 2020 को यादगार शो बनाया:#5) WWE में 9 साल बाद दिग्गज ऐज की वापसी11 बार वर्ल्ड चैंपियन रहे ऐज ने चोटिल होने के कारण 2011 में WWE से रिटायरमेंट ले लिया था। वहीं, 2019 में ऐज की वापसी की खबर आने लगी थी, लेकिन ऐज ने अपनी वापसी की अफवाहों को झूठा बताया था। हालांकि Royal Rumble 2020 में 9 साल के बाद सरप्राइज एंट्री लेकर ऐज ने फैंस को खुश होने का मौका दिया था। ऐज ने रैंडी ऑर्टन के साथ रीयूनियन को टीज किया और साथ ही में एजे स्टाइल्स को जबरदस्त स्पीयर भी दिया।#4 WWE ने बुक किए थे स्टिपुलेशन वाले मैचWWE@WWEIn #FallsCountAnywhere Match at #RoyalRumble, @WWERomanReigns dethroned @BaronCorbinWWE with a DYNAMIC SPEAR! wwe.com/shows/royalrum…1:30 AM · Jan 27, 20201318203In #FallsCountAnywhere Match at #RoyalRumble, @WWERomanReigns dethroned @BaronCorbinWWE with a DYNAMIC SPEAR! wwe.com/shows/royalrum… https://t.co/fssZqa04eLWWE Royal Rumble 2020 के कुछ मैच में स्टिपुलेशन जोड़े गए थे। रोमन रेंस और बैरन कॉर्बिन के बीच हुए मैच में ‘फॉल्स काउंट एनिवेयर’ की शर्त थी और यह एक शानदार मैच साबित हुआ। रोमन ने बैरन कॉर्बिन को स्पीयर देकर मैच में जीत हासिल की थी। वहीं डेनियल ब्रायन और फीन्ड के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ‘स्ट्रैप मैच’ हुआ। इस मैच में फीन्ड ने डेनियल को धराशाई कर यूनिवर्सल चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया था।