WWE समरस्लैम 2020 में फैंस को डॉमिनिक मिस्टीरियो का इन रिंग डेब्यू देखने को मिला, जिसका सभी को बेसब्री से इंतज़ार था। रे मिस्टीरियो भी अपने पुत्र डॉमिनिक के साथ समरस्लैम के मैच में रिंगसाइड पर मौजूद थे लेकिन उन्हें मैच के अंतिम क्षणों में हथकड़ी से बांध दिया गया था।एक तरफ डॉमिनिक का बेहतरीन प्रदर्शन सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बना तो वहीं रॉलिंस ने खुद को और भी बड़ा हील सुपरस्टार साबित करने में सफलता पाई है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन चीजों से आपको अवगत कराने वाले हैं जो रॉलिंस, समरस्लैम के बाद कर सकते हैं।ये भी पढ़ें: 5 बातें जो WWE ने समरस्लैम के जरिए इशारों-इशारों में बताईWWE पेबैक पीपीवी में हो सकता है टैग टीम मैचDoes @WWERollins have the best #SummerSlam fashion game though? pic.twitter.com/8fn18i28Ie— WWE SummerSlam (@SummerSlam) August 24, 2020WWE पेबैक पीपीवी का आयोजन अगले हफ्ते ही होने वाला है और जो चीजें समरस्लैम के मैच में देखी गईं, उनसे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि WWE इस स्टोरीलाइन को थोड़ा और लंबा खींच सकती है।इस बात की संभावनाएं अत्यधिक हैं कि रे मिस्टीरियो इन रिंग रिटर्न कर पेबैक के लिए अपने बेटे के साथ टीम बना सकते हैं। जिससे वो आगामी इवेंट में सैथ रॉलिंस और मर्फी की टीम से अपना बदला पूरा कर सकें।ये भी पढ़ें: WWE समरस्लैम 2020 में रोमन रेंस की वापसी के 4 बड़े कारणअपने WWE फैक्शन पर फोकस करेंगेI think Seth Rollins,Buddy Murphy,and AOP would definitely make a great heel stable.#WWE #RAW pic.twitter.com/PmOw5uORdu— Christian Heard (@KingOcho3K) January 21, 2020रॉ में सैथ रॉलिंस के फैक्शन को कई उतार-चढ़ाव देखने को मिलते रहे हैं। शुरुआत में AOP (एकम और रेज़ार) ने उन्हें जॉइन किया था लेकिन रेज़ार की चोट के कारण AOP फिलहाल ब्रेक पर है। वहीं ऑस्टिन थ्योरी भी फिलहाल बाहर हैं और तबसे रॉलिंस को केवल मर्फी का ही साथ मिलता आया है।जिस तरह रेट्रीब्यूशन और द हर्ट बिजनेस WWE रोस्टर पर अपनी पकड़ बना रहे हैं, उसी तरह रॉलिंस भी अपने फैक्शन को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध होंगे। इसलिए आने वाले समय में उनके साथ और भी नए सुपरस्टार्स को जोड़ा जा सकता है।ये भी पढ़ें: रोमन रेंस ने WWE में की रोंगटे खड़े कर देने वाली वापसी, रिंग में मचाया बवाल