इस साल WWE समरस्लैम पिछले साल के शो से काफी अलग होने वाला है, क्योंकि इवेंट में कोई लाइव ऑडियंस मौजूद नहीं होगा। अभी तक समरस्लैम 2020 के लिए कुल 8 मैचों की पुष्टि की जा चुकी है, जिनमें WWE चैंपियनशिप, यूनिवर्सल चैंपियनशिप, रॉ और स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच भी शामिल हैं।इनके अलावा मैंडी रोज़ और सोन्या डेविल के मैच में शर्त रखी गई है कि जिसे भी हार मिलेगी उसे कंपनी छोड़कर जाना होगा। इसके अलावा डॉमिनिक मिस्टीरियो का इन रिंग डेब्यू भी इवेंट को यादगार बनाने वाला है।ये भी पढ़ें: 5 बड़े धोखे जो WWE समरस्लैम 2020 में देखने को मिल सकते हैंइन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चीजें आपके सामने रख रहे हैं जो WWE समरस्लैम 2020 में जरूर होनी चाहिए।एंड्राडे और एंजल गार्ज़ा को WWE रॉ टैग टीम चैंपियन बनना चाहिए😒 https://t.co/nLQ5v9IDwo— 𝓩𝖊𝖑𝖎𝖓𝖆 𝓥𝖊𝖌𝖆 (@Zelina_VegaWWE) August 20, 2020समरस्लैम 2020 में एंजल गार्ज़ा और एंड्राडे की टीम द स्ट्रीट प्रॉफिट्स को WWE रॉ टैग टीम टाइटल्स के लिए चुनौती देने वाली है। कुछ हफ्ते पहले मोंटेज फोर्ड को जहर देने वाले सैगमेंट के कारण एंड्राडे और गार्ज़ा की टीम काफी सुर्खियां बटोरने में सफल रही है।उन्हें वैसा मोमेंटम प्राप्त हो चुका है जैसा एक बड़ी टीम को मिलना चाहिए। साथ ही चैंपियन बनने में ज़ेलिना वेगा उनकी मदद कर सकती हैं। वहीं चैंपियन बनने से दोनों की WWE में अहमियतता भी बढ़ जाएगी।सोन्या डेविल को हार मिलनी चाहिएDamn straight https://t.co/37rNcW1SVE— Daddy Deville (@SonyaDevilleWWE) August 15, 2020कुछ हफ्ते पहले WWE स्मैकडाउन में सोन्या डेविल ने मैंडी रोज़ के बाल काट दिए थे। इसलिए मैंडी ने सोन्या को समरस्लैम में हेयर vs हेयर मैच के लिए चुनौती दी थी। लेकिन हालिया स्मैकडाउन एपिसोड में सोन्या ने इस मैच में नो-डिसक्वालिफ़िकेशन मैच के साथ-साथ हारने वाली सुपरस्टार को WWE छोड़ने की शर्त भी सामने रखी थी।इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि मैंडी को लंबे समय बाद खुद को एक सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में साबित करने का मौका मिला है। वहीं अगर डेविल को इस मैच में हार मिलती है तो वो WWE से ब्रेक लेकर कुछ समय बाद एक नए कैरेक्टर में वापसी कर सकती हैं।