इस हफ्ते WWE की ओर से स्मैकडाउन (SmackDown) एक और बेहतरीन एपिसोड देखने को मिला। आपको बता दें, इस हफ्ते स्मैकडाउन के मेन इवेंट में शेमस vs जैफ हार्डी का 'बार फाइट' मैच देखने को मिला। इसके अलावा इस हफ्ते स्मैकडाउन में WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर के लिए फेटल फोर वे मैच देखने को मिला है। ग्रैन मेटालिक यह मैच जीतने में कामयाब रहे और अब अगले हफ्ते स्मैकडाउन में उन्हें एजे स्टाइल्स के खिलाफ इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल मैच में लड़ने का मौका मिलेगा।ये भी पढ़ें: WWE के 5 दिग्गज सुपरस्टार जो अभी भी वर्ल्ड चैंपियन बन सकते हैं इसके अलावा निकी क्रॉस ने इस हफ्ते स्मैकडाउन में अपनी दोस्त एलेक्सा ब्लिस को हराया और इस मैच की शर्त के अनुसार उन्हें अगले हफ्ते स्मैकडाउन में बेली के खिलाफ स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिलेगा। इन सब चीजों के अलावा भी इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में काफी सारी चीजें देखने को मिली और इस आर्टिकल में हम 7 ऐसी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE ने इस हफ्ते स्मैकडाउन के जरिये इशारों-इशारों में बताई।7. जैफ हार्डी का कॉन्ट्रैक्ट स्टेटस और WWE में उनका भविष्यHere. We. Go.#BarFight #SmackDown @WWESheamus @JEFFHARDYBRAND pic.twitter.com/Fe7Lgq76d4— WWE (@WWE) July 25, 2020इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन के मेन इवेंट में जैफ हार्डी और शेमस के बीच बार फाइट देखने को मिली। इस मैच से दो चीजें निकलकर सामने आई और पहली चीज यह है कि जैफ हार्डी ने WWE के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। आपको बता दें, पिछले कुछ समय में यह रिपोर्ट्स सामने आई थी कि जिसके अनुसार, जैफ ने WWE के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से मना कर दिया था और यही कारण है कि शेमस पहले उन्हें हराने में कामयाब रहे थे।इसके अलावा जैफ ने इस मैच के जरिये अपने कैरेक्टर में बदलाव के संकेत दिये। आपको बता दें, इस मैच के दौरान अचानक ही जैफ हार्डी का 'विलो' रूप देखने को मिला और यह देखना रोचक होगा कि आगे उनके इस कैरेक्टर का किस तरह इस्तेमाल होने वाला है।