सर्वाइवर सीरीज पीपीवी अब काफी ज्यादा करीब है और हर कोई इस इवेंट के लिए उत्साहित है। WWE ने इस इवेंट को द अंडरटेकर के इर्दगिर्द प्लान किया है। दरअसल, अंडरटेकर इस इवेंट में अंतिम बार नजर आने वाले हैं और यहां उनका फेयरवेल होगा। टेकर और WWE के लिए ये खास पल होगा।द अंडरटेकर ने सर्वाइवर सीरीज में ही लगभग 30 सालों पहले अपना डेब्यू किया था और इसी इवेंट में वो फेयरवेल देने वाले हैं। अंडरटेकर ने WWE में अपने इस अनोखे कैरेक्टर के द्वारा कई सारे फैंस बनाए हैं और उन्हें जबरदस्त सफलता भी मिली है। द डेडमैन का WWE में सफर अच्छा रहा है और उन्होंने कई सारे रिकॉर्ड बनाए हैं।Paul Bearer was an iconic manager in front of and behind the curtain and was a great friend and great person in my life. I hope this shows just a portion of the man he was and the role he played in helping make The Undertaker so successful. #TheMortician @WWENetwork pic.twitter.com/UdeWpixOVj— Undertaker (@undertaker) November 8, 2020ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने विंस मैकमैहन द्वारा भेजे गए मैसेज को पब्लिक कर दियारेसलमेनिया, सर्वाइवर सीरीज और समरस्लैम जैसे बड़े पीपीवी में अंडरटेकर का रिकॉर्ड शानदार रहा है। इसके अलावा उन्होंने कई सारे टाइटल जीते हैं और वो कई दिग्गजों को हराने में भी सफल रहे हैं। देखा जाए तो टेकर ने WWE में काफी बड़े रिकॉर्ड कायम किये हैं। इसके बावजूद कुछ ऐसी चीज़ें है जो टेकर कभी नहीं कर पाए।इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 चीज़ों के बारे में जो अंडरटेकर ने WWE में कभी नहीं की है।5- WWE दिग्गज द अंडरटेकर ने कभी भी रोमन रेंस को नहीं हराया हैRoman Reigns defeats the Undertaker at #WrestleMania pic.twitter.com/tl2z0twu8O— Bleacher Report (@BleacherReport) April 3, 2017रोमन रेंस और अंडरटेकर रिंग में 4 बार नजर आए हैं। दरअसल, 2013 में Raw के एक एपिसोड में अंडरटेकर ने टीम हैल नो के साथ काम करते हुए द शील्ड का सामना किया था। इस मैच में द शील्ड को जीत मिल गयी थी। इसके अलावा 2017 के रॉयल रंबल मैच में दोनों का सामना हुआ था और इस दौरान रोमन ने दिग्गज को एलिमिनेट कर दिया था।बाद में रेसलमेनिया में मैच देखने को मिला और यहां पर भी रोमन का पलड़ा भारी रहा था। इसके बाद वो रोमन रेंस के साथ दो बार टैग टीम में नजर आए। देखा जाए तो टेकर किसी भी तरह रेंस को नहीं हरा पाए।ये भी पढ़ें:- WWE बैकस्टेज में काम करने वाले 4 सुपरस्टार्स जिन्हें आप नहीं जानते लेकिन वो वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं