इस हफ्ते WWE Raw के साथ हम रॉयल रंबल (Royal Rumble) के करीब पहुंच गए हैं। शो की शुरुआत बैकी लिंच (Becky Lynch) ने की, लेकिन उनके सैगमेंट में डूड्रॉप (Doudrop) और उसके बाद लिव मॉर्गन (Liv Morgan) और बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) का दखल भी देखने को मिला।इल बीच बैकी लिंच और डूड्रॉप vs लिव मॉर्गन और बियांका ब्लेयर के बीच टैग टीम मैच देखने को मिला। हालांकि मैच के दौरान बैकी और डूड्रॉप एक-दूसरे का पूरी तरह साथ नहीं दे रही थीं लेकिन आखिरी में उन्होंने मैच में जीत हासिल की। इसके बाद डूड्रॉप ने अपने पार्टनर बैकी लिंच पर हमला भी कर दिया था। WWE ने Royal Rumble से पहले दोनों सुपरस्टार्स के बीच राइवलरी बढ़ाने के लिए अच्छा रास्ता चुना है।इस बीच ऑस्टिन थ्योरी ने फिन बैलर को हराया।अल्फा अकादमी भी Raw में अपनी पहली टाइटल जीत का जश्न नहीं मना पाए। इसके अलावा मरीस ने बैथ फीनिक्स पर धोखे से हमला किया। वहीं, निकी A.S.H. और रिया रिप्ली को शो में एक मैच के लिए बुक किया गया लेकिन निकी ने मैच शुरू होने से पहले रिया पर हमला कर दिया।साथ ही में शो के मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस और बॉबी लैश्ले का आमना-सामना देखा गया। आइए एक नजर डालते हैं उन 5 चीजों पर जो WWE Raw के इस हफ्ते के शो में सही हुई हैं।#5 RK-Bro Raw टैग टीम चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में अभी भी शामिल हैंWWE@WWEAlright let's face it, how many graduates have done this exact pose throughout the years?!@RandyOrton @SuperKingofBros#WWERaw7:41 AM · Jan 18, 20221546277Alright let's face it, how many graduates have done this exact pose throughout the years?!@RandyOrton @SuperKingofBros#WWERaw https://t.co/UeKKrQFJLZपिछले हफ्ते अल्फा अकादमी (चैड गेबल और ओटिस) ने RK-Bro (रैंडी ऑर्टन और रिडल) को हराते हुए Raw टैग टीम चैंपियनशिप को जीता था। गेबल ने इस हफ्ते ओटिस के लिए एक अल्फा अकादमी 'ग्रेजुएशन समारोह' रखा। हालांकि रिडल और रैंडी ऑर्टन ने आकर उन्हें रोका और रीमैच मांगा।एक तरफ रिडल ने ओटिस को उकसाते हुए उन्हें रिंग से बाहर बुलाया, वहीं ऑर्टन ने रिंग में खड़े गेबल पर पीछे से आकर जोरदार RKO लगाया। इस सैगमेंट के बाद यह बात तो पक्की हो गई कि RK-Bro Raw टैग टीम चैंपियनशिप फ्यूड से बाहर नहीं हुए हैं। WWE Royal Rumble में उनके बीच Raw टैग टीम चैंपियनशिप का रीमैच बुक कर सकती है।